दल्लिी के लिए रवाना ट्रेन यात्री लापता

दिल्ली के लिए रवाना ट्रेन यात्री लापता फोटो- सिटी स्कैन संवाददाता,भागलपुरखंजरपुर निवासी श्रीधर ठाकुर (40 वर्ष )छह दिसंबर को ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, लेकिन वह नहीं पहुंचे. परिजन आशीष ने बताया कि उसे फोन करने पर मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. इसके बारे में पता लगने पर 8409775166 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 10:59 PM

दिल्ली के लिए रवाना ट्रेन यात्री लापता फोटो- सिटी स्कैन संवाददाता,भागलपुरखंजरपुर निवासी श्रीधर ठाकुर (40 वर्ष )छह दिसंबर को ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ, लेकिन वह नहीं पहुंचे. परिजन आशीष ने बताया कि उसे फोन करने पर मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. इसके बारे में पता लगने पर 8409775166 पर सूचना दी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version