कार्यपालक अभियंता के दो वेतन वृद्धि पर रोक समय पर काम नहीं शुरू होने से कोसी कटाव में विलीन हुआ मदरौना-सहोरा गांव का एक किमी क्षेत्रलंबी इन्क्वायरी में दोषी पाये गये अभियंता संवाददाता, पटना भागलपुर के नवगछिया में मदरौना सहोरा गांव का एक किलो मीटर क्षेत्र कोसी कटाव में विलीन हो गया. जल संसाधन विभाग ने गांव को कोसी कटाव से बचाव के लिए योजना बनायी और काम भी शुरू हुआ, किंतु समय पर काम शुरू हुआ ही नहीं. समय पर काम शुरू नहीं होने के कारण मदरौना-सहोरा गांव का एक किलो मीटर क्षेत्र कोसी में विलीन हो गया. इस चूक के लिए विभाग ने लंबी इन्क्वायरी की. महीनों सुनवाई भी चली. लंबी इन्क्वायरी में कार्यपालक अभियंता दोषी पाये गये. विभाग ने सजा के रूप में उनके दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है. नवगछिया में बाढ़ संघर्षात्मक कार्य 15 जून, 2014 से 30 जून, 2014 के बीच, यानी 15 दिनों में कराया जाना था. नवगछिया के बाढ़ संघर्षात्मक कार्य पर 92.11 लाख रुपये खर्च हुए, किंतु तय समय पर काम नहीं होने और बाढ़ संघर्षात्मक बल से कोई परामर्श लिए बिना काम शुरू करा देने से मदरौना-सहोरा गांव का एक किलो मीटर क्षेत्र कोसी की कोख में समा गया. नवगछिया में कोसी के दांया तटबंध पर बाढ़ संघर्षात्मक कार्य कराया जाना था. पिछले वर्ष नवगछिया-भागलपुर की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कटाव की घटना को ले कर खासे आहत हुए थे. उन्होंने तभी विभाग को पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया था. जांच में और कटाव को लेकर हुई लंबी सुनवाई में यह भी प्रमाणित हुआ कि मदरौना सहोरा गांव में छह स्लोपिंग बेडवार बनाने के लिए मिट्टी कटिंग के लिए पोकलेन मशीनों का भी इस्तेमाल नहीं किया गया. मिट्टी कटिंग कार्य में पोकलेन मशीनों की जगह जेसीबी का इस्तेमाल किया गया. बांध की ऊंचाई अधिक होने से जेसीबी मशीनों से मिट्टी कटाई का आम वक्त पर पूरा हो ही नहीं पाया. पोकलेन मशीनों से मिट्टी कटाई का काम 19 जुलाई से कराया गया, नतीजा यह हुआ कि सही काम वक्त पर पूरा हुआ ही नहीं. विभाग ने कार्यपालक अभियंता अवधेश कुमार झा को दो वेतन वृद्धि पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है.
कार्यपालक अभियंता के दो वेतन वृद्धि पर रोक
कार्यपालक अभियंता के दो वेतन वृद्धि पर रोक समय पर काम नहीं शुरू होने से कोसी कटाव में विलीन हुआ मदरौना-सहोरा गांव का एक किमी क्षेत्रलंबी इन्क्वायरी में दोषी पाये गये अभियंता संवाददाता, पटना भागलपुर के नवगछिया में मदरौना सहोरा गांव का एक किलो मीटर क्षेत्र कोसी कटाव में विलीन हो गया. जल संसाधन विभाग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement