फिर भेजा जायेगा राजधानी एक्सप्रेस व डीआरएम कार्यालय का प्रस्ताव
फिर भेजा जायेगा राजधानी एक्सप्रेस व डीआरएम कार्यालय का प्रस्ताव- एडीआरएम ने कहा, मेकेनाइज्ड लॉड्री का काम जुलाई 2016संवाददाता, भागलपुररेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के आगमन को लेकर भागलपुर आये मालदा डिवीजन के एडीआरएम एके श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार फिर राजधानी भागलपुर से चलाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. प्रेस को जानकारी देते […]
फिर भेजा जायेगा राजधानी एक्सप्रेस व डीआरएम कार्यालय का प्रस्ताव- एडीआरएम ने कहा, मेकेनाइज्ड लॉड्री का काम जुलाई 2016संवाददाता, भागलपुररेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा के आगमन को लेकर भागलपुर आये मालदा डिवीजन के एडीआरएम एके श्रीवास्तव ने कहा कि इस बार फिर राजधानी भागलपुर से चलाने का प्रस्ताव भेजा जायेगा. प्रेस को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि डीआरएम कार्यालय भागलपुर में बने, इसके लिए जिलों को शामिल करने की तैयारी चल रही है. टेकानी में गुड्स शेड का निर्माण कार्य इसी महीने से शुरू हो जायेगा. जुलाई में मेकेलाइज्ड लॉड्री का पूरा हो जायेगा. कोच वाटरिंग का काम दो साल में पूरा होने की संभावना है. मार्च से भागलपुर-देवघर और भागलपुर-दुमका रेलखंड पर परिचालन का काम शुरू हो जायेगा.