युवा राजद का सदस्यता अभियान चला
युवा राजद का सदस्यता अभियान चलाफोटो : संवाददाताभागलपुर :युवा राजद प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में रिक्शा चालक, ठेला चालक, किसान, मजदूर, व्यवसायी, छात्र व युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की. अभियान में कुल 953 लोगों को सदस्य बनाया […]
युवा राजद का सदस्यता अभियान चलाफोटो : संवाददाताभागलपुर :युवा राजद प्रदेश महासचिव डॉ आनंद आजाद के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बड़ी संख्या में रिक्शा चालक, ठेला चालक, किसान, मजदूर, व्यवसायी, छात्र व युवाओं ने सदस्यता ग्रहण की. अभियान में कुल 953 लोगों को सदस्य बनाया गया. मौके पर दिलीप कुमार, चंदन यादव, ललन राय, प्रीतम कुमार, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, पंकज मंडल, लखन कुमार, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, लालू यादव, नील कमल मंडल, रंजन कुमार, वशिष्ठ कुमार, घनश्याम कुमार आदि मौजूद थे.