बिजली कार्यालय में तोड़फोड़, पथराव, जाम

बिजली कार्यालय में तोड़फोड़, पथराव, जाम- 10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे थे दो हजार परिवार, सड़क पर उतरे परबत्ती के लोग- आंबेडकर चौक किया जाम, टायर जला कर जताया विरोधफोटो मनोज- पानी के लिए परबत्ती के पास सड़क जाम करते लोगसंवाददाता, भागलपुर10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे वार्ड नंबर 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 12:23 AM

बिजली कार्यालय में तोड़फोड़, पथराव, जाम- 10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे थे दो हजार परिवार, सड़क पर उतरे परबत्ती के लोग- आंबेडकर चौक किया जाम, टायर जला कर जताया विरोधफोटो मनोज- पानी के लिए परबत्ती के पास सड़क जाम करते लोगसंवाददाता, भागलपुर10 दिनों से पानी के लिए तरस रहे वार्ड नंबर 14 के लोगों का सब्र मंगलवार को टूट गया. आक्रोशित लोगों ने नया टाेला परबत्ती स्थित अांबेडकर चौक पर सड़क जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक मौके पर जब एक भी जिम्मेदार नहीं पहुंचे, तो आक्रोशित लोगों ने स्थानीय बिजली कार्यालय पर पथराव कर दिया और वहां रखे एक मैजिक का शीशा तोड़ दिया. दाेपहर तीन बजे जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए जब नया ट्रांसफॉर्मर आया तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. लगी वाहनों की कतार, आवाजाही बंददो दिन तक जब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो आक्रोशित लोगों ने मंगलवार की सुबह करीब दस बजे नया टोला परबत्ती स्थित अांबेडकर चौक पर सड़क जाम कर दिया. जाम होते ही टीएनबी काॅलेज, मारवाड़ी काॅलेज, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, बीएन कॉलेज व रेलवे स्टेशन, नाथनगर जानेवाले लोगों की आवाजाही बंद हो गयी. इस दौरान पैदल चलनेवालों को छोड़कर सब की आवाजाही बंद हो गयी थी. देखते ही देखते जवाहर सिनेमा से आगे नाथनगर की ओर और दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मौके पर इंस्पेक्टर मो कैसर आलम पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और लोगों को संभालने में जुट गये. इस दौरान प्रभारी यातायात प्रवीण कुमार झा भी पहुंचे. नहीं पहुंचे जिम्मेदार, लोगों का टूटा धैर्यदोपहर बाद सवा एक बजे तक जब मौके पर बिजली विभाग, नगर निगम व प्रशासन के एक भी जिम्मेदार नहीं पहुंचे, तो सड़क जाम कर रहे लाेगों का सब्र जबाब दे गया. आक्रोशित लोग आगे बढ़े और पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का दक्षिणी गेट बंद कर दिया. इसके बाद नाथनगर बिजली ऑफिस पहुंच कर पहले आॅफिस का मेन गेट तोड़ा फिर अंदर जाकर पथराव कर दिया. पथराव से ऑफिस की खिड़कियों के शीशे और वहां खड़ी एक मैजिक गाड़ी का शीशा फूट गया. साढ़े तीन बजे समाप्त हुआ सड़क जामदोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर आया तब जाकर अांबेडकर चौक पर बैरिकेडिंग के लिए लगाये गये बांस को खोलकर आवागमन बहाल किया गया.

Next Article

Exit mobile version