भागलपुर रंग महोत्सव की खातिर चला जनसंपर्क
भागलपुर रंग महोत्सव की खातिर चला जनसंपर्कसंवाददाता, भागलपुरअपसंस्कृति के खिलाफ राष्ट्रीय एकता रंगकर्म व लोक कला को समर्पित भागलपुर रंग महोत्सव-2015 की सफलता की खातिर आयोजन से जुड़े लोगों ने बुधवार को शहर में जनसंपर्क किया. इस दौरान रंग महोत्सव आयोजन समिति की प्रस्तुतियों को लेकर लोगों ने कई सवाल किये जिसका जवाब कार्यक्रम के […]
भागलपुर रंग महोत्सव की खातिर चला जनसंपर्कसंवाददाता, भागलपुरअपसंस्कृति के खिलाफ राष्ट्रीय एकता रंगकर्म व लोक कला को समर्पित भागलपुर रंग महोत्सव-2015 की सफलता की खातिर आयोजन से जुड़े लोगों ने बुधवार को शहर में जनसंपर्क किया. इस दौरान रंग महोत्सव आयोजन समिति की प्रस्तुतियों को लेकर लोगों ने कई सवाल किये जिसका जवाब कार्यक्रम के संयोजक दीपक कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में संस्कृति के नाम पर पाश्चात्य संस्कृति काे विभिन्न तंत्रों द्वारा प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है. इससे नयी पीढ़ी अपनी भारतीय संस्कृति को भूलती जा रही है. भागलपुर रंग महोेत्सव 19 से 21 दिसंबर तक कला केंद्र में आयोजित होगा. 2012 से शुरू हुए इस महोत्सव में अब तक 43 बहुभाषीय, लघु व नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति की जा चुकी है. इस साल भी नौ प्रांत से कुल 16 नाटक का मंचन होगा. इसके अलावा सात-आठ प्रांतों का लोकनृत्य भी होगा. हर रोज महोत्सव का आगाज स्थानीय प्रस्तुति से होगा. इस दौरान कपिल देव रंग, विनोद रंजन, सुनील कुमार, दाउद अहमद, डॉ अशोक कुमार यादव, जगतराम साह कर्णपुरी, मनोज पंडित, अजय कुमार झा, हरि प्रसाद गोप, अजय शंकर प्रसाद, मुकेश कुमार, राहुल तिवारी, निर्मल कुमार आदि की मौजूदगी रही.