घने कोहरे से बढ़ी ठंड, जानलेवा हो सकती है लापरवाही- बुधवार को करीब एक दर्जन लकवा के मरीज इलाज के लिए भागलपुर पहुंचे – ब्रेन अटैक, हार्ट अटैक, लकवा, जोड़ में दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, रक्तचाप जैसी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संवाददाता,भागलपुर बुधवार को सुबह से ही अचानक कुहासा बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गयी है. तापमान में अचानक गिरावट और सर्दी बढ़ने से ब्रेन अटैक, हार्ट अटैक, लकवा, जोड़ में दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, रक्तचाप जैसी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि ठिठुरन बढ़ने से थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा हो सकती है. डॉ डीपी सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने से बुधवार को सिर्फ उनके क्लिनिक में ही सात मरीज लकवा के पहुंचे. इसके अलावा डॉ हेमशंकर शर्मा और शहर के अन्य डॉक्टरों के क्लिनिक व नर्सिंग होम में भी लकवा के कई मरीज दिखाने के लिए पहुंचे. ठंड में सतर्क रहें ब्रेन व हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा डॉ डीपी सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने से खासकर बुजुर्ग मरीज को विशेष रूप से संयमित रहने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही परेशानी में डाल सकती है. ब्रेन व हृदय रोग, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दमा व श्वास, त्वचा रोग से पीड़त रोगियों काे विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. अभी के मौसम में मार्निंग वॉक धूप निकलने के बाद ही करना चाहिए. बुजुर्ग को अल सुबह मार्निंग वॉक पर नहीं जाना चाहिए. इसके अलावा जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वह यह है कि दवा नियमित रूप से लें और ज्यादा-से-ज्यादा शारीरिक रूप से सक्रिय रहने की कोशिश करें. इसके अलावा युवा भी बाहर निकलें, तो गरम कपड़े पहनकर ही निकलें. बाइक चलाते समय ठंड से बचने के लिए हेल्मेट का इस्तेमाल जरूर करें. बच्चे को भी ठंड से बचाएं ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को होती है. बच्चों में इंफैक्शन वाली बीमारी तेजी से फैलती है. बच्चे निमोनिया के शिकार हो जाते हैं. अब जिस प्रकार घना कुहासा शुरू हो गया है, ऐसे मौसम में बच्चों को बचा कर रखना ज्यादा जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही बच्चों को बीमार बना सकती है.
घने कोहरे से बढ़ी ठंड, जानलेवा हो सकती है लापरवाही
घने कोहरे से बढ़ी ठंड, जानलेवा हो सकती है लापरवाही- बुधवार को करीब एक दर्जन लकवा के मरीज इलाज के लिए भागलपुर पहुंचे – ब्रेन अटैक, हार्ट अटैक, लकवा, जोड़ में दर्द, सर्दी, खांसी, बुखार, रक्तचाप जैसी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संवाददाता,भागलपुर बुधवार को सुबह से ही अचानक कुहासा बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement