नैक को लेकर बदलने लगा टीएमबीयू का स्वरूप

नैक को लेकर बदलने लगा टीएमबीयू का स्वरूपफोटो विद्यासागर -17संवाददाता, भागलपुरनैक से मूल्यांकन को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का स्वरूप बदलने लगा है. जहां पीजी विभागों, पुस्तकालय भवन, स्वास्थ्य भवन, कंप्यूटर सेंटर भवन की हालत जर्जर थी. वह अब चमकने लगे हैं. तेजी से विभागों के भवन के दरक रहे दीवार व छत की मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 11:10 PM

नैक को लेकर बदलने लगा टीएमबीयू का स्वरूपफोटो विद्यासागर -17संवाददाता, भागलपुरनैक से मूल्यांकन को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का स्वरूप बदलने लगा है. जहां पीजी विभागों, पुस्तकालय भवन, स्वास्थ्य भवन, कंप्यूटर सेंटर भवन की हालत जर्जर थी. वह अब चमकने लगे हैं. तेजी से विभागों के भवन के दरक रहे दीवार व छत की मरम्मत करायी जा रही है. छह माह पूर्व टीएमबीयू का कंप्यटूर सेंटर विभाग की सीढ़ी टूट कर गिर रही थी. लोग चढ़ने-उतरने में सावधानी बरतने लगे थे. भवन की हालत जर्जर थी. वर्तमान में इसका स्वरूप बदल गया है. कंप्यूटर सेंटर विभाग का बिल्डिंग चमक रहा है. विवि सूत्रों की मानें, तो नैक टीम आने से पहले विवि के तहत तमाम पीजी विभाग, व्यावसायिक पाठ्यक्रम का भवन को मरम्मत कार्य कर रंग-रोगन किया जायेगा. क्योंकि नैक मूल्यांकन के दौरान विभागों की बिल्डिंग अच्छी होने पर इसका अंक ग्रेडिंग में सहयोग करेगा. इससे विवि को मिलने वाले रैंक में लाभ होगा.

Next Article

Exit mobile version