अंग एक्सप्रेस पकड़ने पटरी पार कर पहुंचे प्लेटफॉर्म तीन पर

अंग एक्सप्रेस पकड़ने पटरी पार कर पहुंचे प्लेटफॉर्म तीन पर – फोटो आशुतोष- बुधवार को भागलपुर प्लेेटफॉर्म संख्या तीन पर अंग एक्सप्रेस से जाने के लिए यात्री पटरी पार कर पहुंचे. प्लेेटफॉर्म तीन पर ऐसी भीड़ हो गयी थी कि आरपीएफ के जवान लाइन में खड़ा कर यात्री को बोगी में चढ़ने दे रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 11:26 PM

अंग एक्सप्रेस पकड़ने पटरी पार कर पहुंचे प्लेटफॉर्म तीन पर – फोटो आशुतोष- बुधवार को भागलपुर प्लेेटफॉर्म संख्या तीन पर अंग एक्सप्रेस से जाने के लिए यात्री पटरी पार कर पहुंचे. प्लेेटफॉर्म तीन पर ऐसी भीड़ हो गयी थी कि आरपीएफ के जवान लाइन में खड़ा कर यात्री को बोगी में चढ़ने दे रहे थे. सुबह 11.15 बजे जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस एक बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक से जाने वाली थी. इस प्लेटफॉर्म से डेढ़ बजे अंग एक्सप्रेस खुलने वाली थी. इस समय प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ थी कि थोड़ी सी भगदड़ मच जाने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता था. स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने सुझबूझ के साथ अंग एक्सप्रेस को एक के बदले तीन नंबर प्लेेटफॉर्म से खोलने की घोषणा करवायी.

Next Article

Exit mobile version