21 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित
21 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित संवाददाता, भागलपुरटीएनबी विधि कॉलेज में बुधवार को पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक हुई. बैठक में 21 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित की गयी. सलाहकार व कार्यान्वयन समिति की अगली बैठक 13 दिसंबर को होगी. मौके पर प्राचार्य डॉ एसके पांडे ने उपयोगिता पत्र परामर्श पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि […]
21 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित संवाददाता, भागलपुरटीएनबी विधि कॉलेज में बुधवार को पूर्ववर्ती छात्रों की बैठक हुई. बैठक में 21 सदस्यीय सलाहकार समिति गठित की गयी. सलाहकार व कार्यान्वयन समिति की अगली बैठक 13 दिसंबर को होगी. मौके पर प्राचार्य डॉ एसके पांडे ने उपयोगिता पत्र परामर्श पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, इसमें देश -विदेश में रह रहे विधि कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों को अपनी बात रखने की मौका दिया जायेगा. विवि संघ के महासचिव विनयानंद मिश्रा ने कहा कि विधि ज्ञान से ही समस्या का समाधान संभव है. कार्यक्रम को विधि अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, राजेश तिवारी, किशोर झा, राम कुमार मिश्रा, आनंद मोहन झा, राजेश कुमार जायसवाल, भवानी, राकेश मिश्र, जयकरण गुप्ता आदि ने संबोधित किया. सलाहकार समित में राजेंद्र मंडल, विनयानंद मिश्र, नभय चौधरी, कुमार घोष, जयकरण गुप्ता आदि शामिल है. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के शिक्षक डॉ राजीव कुमार सिंह ने किया. बैठक में सुजीत झा, शंकर प्रसाद, डॉ संजय सिंह आदि उपस्थित थे.