प्रखंड विकास पदाधिकारी नहीं कर रहे काम

भागलपुर: प्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर की रिपोर्ट को देख कर लगता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कोई काम नहीं कर रहे हैं. बीडीओ के निरीक्षण नहीं होने से स्वास्थ्य केंद्र से लेकर स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति आदि की सही जानकारी नहीं मिल रही है. इस तरह की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:20 AM
भागलपुर: प्रभारी डीएम सह डीडीसी अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड स्तर की रिपोर्ट को देख कर लगता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी कोई काम नहीं कर रहे हैं. बीडीओ के निरीक्षण नहीं होने से स्वास्थ्य केंद्र से लेकर स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति आदि की सही जानकारी नहीं मिल रही है.
इस तरह की स्थिति में सुधार होना चाहिए. वह बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास में बिचौलिये पर लगाम लगाया जाये और लाभुक के बैंक खाते को आवास साफ्ट की साइट पर अपलोड किया जाये. उन्होंने बीडीओ बिहपुर को मामले में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने का आदेश दिया. भौतिक रिपोर्ट में बिहपुर, शाहकुंड, नाथनगर, जगदीशपुर, इस्माइलपुर की स्थिति असंतोषजनक बताया. सामाजिक सुरक्षा में पेंशन का डाटा पंचायत सहायक द्वारा नहीं भेजने की रिपोर्ट दी.

इस पर डीडीसी ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. डीडीसी ने खरीफ डीजल अनुदान के वितरण की स्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सभी बीडीओ से शुक्रवार तक रिपोर्ट भेजने के लिए कहा. उन्होंने जनता दरबार की तमाम शिकायत को 26 दिसंबर तक हर हाल में निबटाने का निर्देश दिया. मनरेगा में 55 फीसदी की उपलब्धि को भी बढ़ाने की बात कही. इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version