शादी घर में फूल सजाने आये, कर ली चोरी
भागलपुर: खलीफाबाग चौक के पास बुधवार को शादी घर से जेवर व पैसा उड़ानेवाला अमृत कुमार राय नामक चोर पकड़ाया. घरवाले ने काफी खोजबीन के बाद उसे चोरी के सामान के साथ पकड़ा. घरवाले ने चोर को पकड़ने के बाद नाथनगर थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया. गृहस्वामी सुजीत कुमार ठाकुर ने इस मामले […]
भागलपुर: खलीफाबाग चौक के पास बुधवार को शादी घर से जेवर व पैसा उड़ानेवाला अमृत कुमार राय नामक चोर पकड़ाया. घरवाले ने काफी खोजबीन के बाद उसे चोरी के सामान के साथ पकड़ा. घरवाले ने चोर को पकड़ने के बाद नाथनगर थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया. गृहस्वामी सुजीत कुमार ठाकुर ने इस मामले में चोर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नाथनगर थाना क्षेत्र के हरिदासपुर मोदीपुर गांव निवासी सुजीत कुमार ठाकुर ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मंगलवार की रात उनके घर में भतीजी की शादी थी. फूलवाले अमृत को मंडप व घर में फूल सजाने के लिए बुलाया गया था. सुबह सभी शादी में व्यस्त थे. इसी बीच अमृत ने घर में घुस कर बेड पर रखे उनकी पत्नी का सोने का नथ, सोने का टीका, पर्स चुरा लिया और फरार हो गया.
पर्स में सात हजार रुपये व एटीएम कार्ड था. घटना के बाद उनलोगों ने खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि इतनी देर में सिर्फ फूल सजाने वाला अमृत ही घर में घुसा था. इसके बाद मोटरसाइकिल से अमृत को खोजने निकले, तो खलीफाबाग के पास मिल गया. उसके पॉकेट की तलाशी लेने पर चोरी का सामान बरामद हो गया. अमृत कुमार राय खरीक, तुलसीपुर का रहनेवाला है.