मतदाता सूची ऑनलाइन करने संबंधी एकदिवसीय प्रशिक्षण पटना में पूरा, मतदाता सूची तैयार, कल से होगा काम

भागलपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मई 2016 में संभावित है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का पंचायत के वार्ड वार बांटने का काम पूरा कर लिया गया है. अब शुक्रवार से वार्ड वार मतदाता सूची को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. ऑनलाइन मतदाता सूची प्रकाशन के लिए सभी मतदाताओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:21 AM
भागलपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मई 2016 में संभावित है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का पंचायत के वार्ड वार बांटने का काम पूरा कर लिया गया है. अब शुक्रवार से वार्ड वार मतदाता सूची को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

ऑनलाइन मतदाता सूची प्रकाशन के लिए सभी मतदाताओं के नाम को डाटाबेस में डाला जायेगा. इसके लिए पंचायती राज पदाधिकारी व आइटी प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया गया है. गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव-2015 की मतदाता सूची को ही वार्ड वार बांटा गया है. जिले की कुल मतदाता 25 लाख एक हजार 954 हैं, जिसमें दो लाख 48 हजार 456 अनुसूचित जाति और 65 हजार 699 अनुसूचित जनजाति के हैं. जिले में 242 मुखिया, 242 सरपंच, 314 पंचायत समिति, 31 जिला परिषद सदस्य के अलावा 3120 वार्ड व 3120 पंच सदस्य पद के लिए चुनाव होना है.

10 दिन में बनेगा मतदाता सूची का डाटाबेस
जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि डाटाबेस बनाने का काम 11 से 21 दिसंबर तक किया जायेगा. मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद किसी प्रकार की गड़बड़ी के लिए दावा एवं आपत्ति का काम 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि विधानसभा में जिन मतदाताओं के नाम हैं, उनका नाम पंचायत सूची में किसी भी हाल में नहीं छूट पाये. मतदाता सूची में नाम छूटने पर आयोग दोषी पदाधिकारियाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version