ग्रुप डांस प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुति
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुतिफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर महोत्सव के अंतर्गत ग्रुप डांस जूनियर प्रतियोगिता में एक से एक प्रस्तुति दी. अम्मू एंड ग्रुप की छोटी-छोटी छात्राओं ने कांटा लगा…गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद आदम डांस फ्लोर ग्रुप, डीडीएस ग्रुप, सुजीत एंड ग्रुप, जैन जेक्शन ग्रुप, किलकारी ग्रुप, […]
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में धमाकेदार प्रस्तुतिफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुर भागलपुर महोत्सव के अंतर्गत ग्रुप डांस जूनियर प्रतियोगिता में एक से एक प्रस्तुति दी. अम्मू एंड ग्रुप की छोटी-छोटी छात्राओं ने कांटा लगा…गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके बाद आदम डांस फ्लोर ग्रुप, डीडीएस ग्रुप, सुजीत एंड ग्रुप, जैन जेक्शन ग्रुप, किलकारी ग्रुप, कुणाल राज एंड ग्रु, एसएलजी ग्रुप समेत 20 ग्रुप ने भी अलग-अलग वेश-भूषा में सज-धज कर नृत्य किया.