10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों का जाना दूर, आने तक का ठिकाना नहीं

ट्रेनों का जाना दूर, आने तक का ठिकाना नहीं कुहासा : रफ्तार लगातार होती जा रही है धीमी, सुखद नहीं हो रहा रेल सफर -निर्धारित समय से 20 घंटे विलंब से चल रही ट्रेनें-गंतव्य से 250 किमी तक ट्रेनों की नहीं है खोज-खबर-री शिड्यूल के बाद भी निर्धारित समय हो रहे फेल संवाददाता, भागलपुर भागलपुर […]

ट्रेनों का जाना दूर, आने तक का ठिकाना नहीं कुहासा : रफ्तार लगातार होती जा रही है धीमी, सुखद नहीं हो रहा रेल सफर -निर्धारित समय से 20 घंटे विलंब से चल रही ट्रेनें-गंतव्य से 250 किमी तक ट्रेनों की नहीं है खोज-खबर-री शिड्यूल के बाद भी निर्धारित समय हो रहे फेल संवाददाता, भागलपुर भागलपुर जंकशन से ट्रेनों का जाना दूर, आने का ठिकाना नहीं रहा है. कोहरा मुख्य कारण बना है. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है. ट्रेनें 15 से 20 घंटे तक विलंब से भागलपुर जंकशन पहुंच रही है. इससे लंबी दूरी के ट्रेनें विलंब से खुल रही है. गंतव्य स्टेशन से 250 किमी तक ट्रेनों के लोकेशन की जानकारी उपलब्ध नहीं हो रही है. कोहरे से लंबी दूरी की ट्रेनों की खोज-खबर नहीं रहने से रि-शिड्यूल के बाद भी निर्धारित समय फेल हो रहा है. गुरुवार को कोहरे से डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 19 घंटे विलंब से बुधवार की बजाय यह ट्रेन दूसरे दिन गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे पहुंची. इसका भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 12.25 बजे निर्धारित है. विलंब से पहुंचने से यह ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना निर्धारित समय से करीब तीन घंटे दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई. विक्रमशिला ट्रेन से ज्यादा खराब स्थिति डाउन गरीब रथ की है. भागलपुर जंकशन पहुंचने के निर्धारित समय सुबह 10.50 बजे से 10 घंटे बाद भी 250 किमी तक में कोई खोज खबर नहीं थी. भागलपुर जंक्शन के रेलवे अधिकारियों ने इस ट्रेन के भागलपुर से खुलने का समय रि-शिड्यूल किया है. गरीब रथ का गुरुवार के बजाय दूसरे दिन शुक्रवार सुबह पांच बजे खुलने का समय निर्धारित है. उम्मीद है कि गुरुवार रात तक में ट्रेन दिल्ली से भागलपुर पहुंच गयी, तो ही रि-शिड्यूल समय पर ट्रेन रवाना हो सकेगी. अन्यथा इस ट्रेन का फिर से रि-शिड्यूड किया जायेगा, जिससे ट्रेन खुलने के समय में बदलाव हो सकता है. यही हाल भागलपुर से अजमेर तक जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस की है. विलंब से भागलपुर जंक्शन पहुंचने से खुलने का समय रि-शिड्यूल किया गया. गुरुवार को दोपहर 1.05 बजे के बजाय शाम 6.30 बजे ट्रेन रवाना हो सकी. मालदा से दिल्ली वाया भागलपुर होकर जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस गुरुवार को मालदा से ही करीब 3.25 घंटे विलंब से रात 11.15 बजे खुली. इस ट्रेन का मालदा से खुलने का समय शाम 7.10 बजे निर्धारित है. यात्री जंक्शन पर ठंड से ठिठुरने काे मजबूरगुरुवार को निर्धारित समय दोपहर 11.15 से 4.15 घंटे विलंब से विक्रमशिला दिल्ली के लिए रवाना हुई. इस बीच ट्रेन के खुलने का निर्धारित समय से पहले पहुंचने वाले यात्रियों का समय प्लेटफॉर्म पर ही ठिठुरते हुए बीता. प्लेटफॉर्म से लेकर वेटिंग हॉल तक ट्रेन के इंतजार में यात्रियों से खचाखच भरा रहा. बांका के मुकेश, खड़हारा के दीपक आदि ने बताया कि रास्ते पर अब खान-पान की समस्या बनी रहेगी. पूछताछ केंद्र पर भारी भीड़ कोहरे के कारण विलंब से चल रही ट्रेनों की खोज-खबर लेने के लिए गुरुवार को पूछताछ केंद्र पर भीड़ रही. रेलवे कर्मियों की कमी का असर पूछताछ केंद्र में देखने को मिला. यात्रियों के बार-बार चिल्लाने के बाद भी उन्हें पूछताछ केंद्र से जानकारी नहीं मिल रही है. यात्रियाें को पूछताछ केंद्र के टेलीफोन खराब होने के कारण पूछताछ केंद्र आना पड़ रहा था. जानकारी देने की व्यवस्था फेल लंबी दूरी की ट्रेनों के विलंब होने की पहले से जानकारी देने की व्यवस्था फेल हो गयी है. रेलवे ने नये नियम के तहत बुकिंग टिकट के यात्रियों को ट्रेन विलंब होने पर एसएमएस से जानकारी देने की व्यवस्था लागू की है. कोहरे के कारण ट्रेनें विलंब से चल रही है. यात्री ट्रेन खुलने के समय से पहले पहुंच रहे हैं. उन्हें रेलवे से ट्रेन विलंब से खुलने वाले एसएमएस नहीं मिल रहे हैं. कैफ सिगनल ही कोहरे की समस्या का निदान : डीआरएम डीआरएम ने कहा कि कैफ (सीएएफ)सिगनल ही एक मात्र उपाय है, जो कोहरे की समस्या से छुटकारा दिला सकता है. इस टेक्नॉलोजी के डेवलप होने में काफी समय लगेगा. इससे कोहरा ट्रेन की रफ्तार पर हावी नहीं हो सकेगा. उन्होंने बताया कि लंबा काम है, तुरंत में संभव नहीं है. कोहरे से निबटने के लिए एक्सट्रा कोच रखना होगा. रेलवे इस पर ध्यान दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें