दिन में थोड़ी राहत, सर्द हुई सुबह और शाम

दिन में थोड़ी राहत, सर्द हुई सुबह और शामफोटो :संवाददाता, भागलपुरभागलपुर की सुबह की आबोहवा शुक्रवार को कोहरे से भीगी रही. दोपहर में धूप निकली और दिन का तापमान गुरुवार की अपेक्षा तीन डिग्री बढ़ गया. लोगों ने दिन भर अपनी छत, पार्क या फिर सार्वजनिक स्थलों पर सुहानी धूप का आनंद लिया. लेकिन शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

दिन में थोड़ी राहत, सर्द हुई सुबह और शामफोटो :संवाददाता, भागलपुरभागलपुर की सुबह की आबोहवा शुक्रवार को कोहरे से भीगी रही. दोपहर में धूप निकली और दिन का तापमान गुरुवार की अपेक्षा तीन डिग्री बढ़ गया. लोगों ने दिन भर अपनी छत, पार्क या फिर सार्वजनिक स्थलों पर सुहानी धूप का आनंद लिया. लेकिन शाम होते ही जैसे ही धूप का असर कम हुआ, ठिठुरन बढ़ने लगी. हल्की पछुआ हवा ने लोगों को तीखी सर्द का एहसास कराया. गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को पारा 23.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, लेकिन पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी. आलम यह हुआ कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार काे पारा न्यूनतम का पारा 2.5 डिग्री लुढ़ककर 11.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आर्द्रता भी गुरुवार के मुकाबले तीन प्रतिशत बढ़ गयी. मौसम विज्ञानी डॉ सुनील कुमार बताते हैं कि अगले दो दिन तक इसी तरह मौसम बना रहेगा. न्यूनतम तापमान अभी और गिरेगा. एक डिग्री सेल्सियस बढ़ गया पारासबौर स्थित मौसम विभाग पर शुक्रवार को दिन में अधिकतम पारा 23 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन भागलपुर शहर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहा. पर्यावरणविद् की मानें तो शहरी क्षेत्र में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है. शहर में बढ़नेवाली भीड़ व वाहनों के कारण शहर का तापमान बढ़ा है. पिछले साल 11 दिसंबर के दिन शबाब पर थी सर्दी शुक्रवार का दिन लोगाें के लिए उतना मुसीबत भरा नहीं है, जितना कि पिछले साल 11 दिसंबर को था. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस था. इसके मुकाबले पिछले वर्ष 11 दिसंबर काे अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस था.

Next Article

Exit mobile version