समाज में नजीर पेश कर रहे डॉ अंजुम परवेज
समाज में नजीर पेश कर रहे डॉ अंजुम परवेज – प्रत्येक रविवार को अपने क्लिनिक पर 100 रोगियों को फ्री देते हैं चिकित्सीय परामर्शफोटो : संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ अंजुम परवेज भागलपुर में चिकित्सा क्षेत्र में नजीर पेश कर रहे हैं. डॉ अंजुम पाली क्लिनिक […]
समाज में नजीर पेश कर रहे डॉ अंजुम परवेज – प्रत्येक रविवार को अपने क्लिनिक पर 100 रोगियों को फ्री देते हैं चिकित्सीय परामर्शफोटो : संवाददाताभागलपुर : जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के सीनियर रेजिडेंट डॉ अंजुम परवेज भागलपुर में चिकित्सा क्षेत्र में नजीर पेश कर रहे हैं. डॉ अंजुम पाली क्लिनिक के नाम से तिलकामांझी के हटिया रोड में अपना प्राइवेट क्लिनिक चलाते हैं. अपने क्लिनिक में प्रत्येक रविवार को 100 मरीजों को मुफ्त में चिकित्सीय परामर्श देते हैं. डॉ अंजुम का यह योगदान दूसरे डॉक्टरों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत साबित हो सकता है. डॉ अंजुम ने बताया कि रविवार को दोपहर बाद दो बजे से फ्री वाले मरीजों काे देखते हैं. इसके लिए काउंटर पर 100 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है.