अविवाहित, अलग व्यक्ति को भी इंदिरा आवास

भागलपुर: बीपीएल सूची में शामिल अविवाहित व्यक्ति भी इंदिरा आवास का लाभ ले सकते हैं. बशर्ते की वह एकल परिवार के रूप में चह्न्ति हों. इंदिरा आवास की नयी मार्गदर्शिका में इसका प्रावधान किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों व उप विकास आयुक्तों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2013 9:36 AM

भागलपुर: बीपीएल सूची में शामिल अविवाहित व्यक्ति भी इंदिरा आवास का लाभ ले सकते हैं. बशर्ते की वह एकल परिवार के रूप में चह्न्ति हों. इंदिरा आवास की नयी मार्गदर्शिका में इसका प्रावधान किया गया है.

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों व उप विकास आयुक्तों को भेजे पत्र में कहा है कि कई मामलों में ऐसे अविवाहित व्यक्ति जिन्हें अलग परिवार के रूप में मान्यता मिली हुई है, उन्हें इंदिरा आवास का आवंटन नहीं किया जा रहा है. जबकि अविवाहित व्यक्ति एकल परिवार के रूप में जीवन बसर कर रहे हैं.

उन्होंने बताया है कि मार्गदर्शिका में स्पष्ट उल्लेख किया गया कि वैसे अविवाहित व्यक्ति जो पारिवारिक सर्वेक्षण सूची में एक अलग परिवार के रूप में चिह्न्ति हों, साथ ही उन्हें इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में भी अलग परिवार के रूप में चिह्न्ति किया गया है, ऐसे परिवारों को आवास आवंटित किया जा सकता है. मार्गदर्शिका में स्पष्ट किया गया है कि इस तरह के परिवार आवास आवंटन के लिए निर्धारित अन्य अर्हता रखते हों एवं वास्तविक रूप से अलग परिवार के रूप में रह रहे हों.

Next Article

Exit mobile version