प्रशासन की लापरवाही से नहीं हटाया जा सका अस्पताल परिसर से अतिक्रमण- चार जनवरी 2016 को हाई कोर्ट पटना में अतिक्रमण मामले पर होनी है अगली सुनवाई- मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के बड़े भू-भाग पर स्थानीय लोगाें ने कर रखा है कब्जासंवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बड़े भू-भाग पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. इस मामले पर अगली सुनवाई हाई कोर्ट पटना में चार जनवरी 2016 को होनी है. अस्पताल परिसर में चहारदीवारी और कंस्ट्रक्शन का काम रहे कंपनी आनंद कंस्लटेंट के प्रोजेक्टर मैनेजर ने जो रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह और अधीक्षक डॉ आरसी मंडल को रिपोर्ट दी है, उसमें इस बात का जिक्र किया गया है. प्राचार्य और अधीक्षक की ओर से पटना हाई कोर्ट में यही रिपोर्ट चार जनवरी को पेश की जायेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण जमीन को अतिक्रमण को मुक्त नहीं कराया जा सका है. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल परिसर के आठ पॉकेट का स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. यहां है अतिक्रमण पॉकेट एक -अस्पताल के पश्चिमी भाग मुसहरी घाट स्थित अतिक्रमण के कारण चार फीट की चहारदीवारी पूरी नहीं की जा सकी है. पॉकेट दो-अस्पताल के पूरब आईजी आवास के अंदर अतिक्रमण है. पॉकेट तीन- हथिया नाले वाले भू-भाग का सीमांकन नहीं हो सका है. वर्तमान में भी अतिक्रमण जारी है. पॉकेट चार- माउंट कार्मेल के पूरब वाले भाग में 22 मीटर की चहारदीवारी का कार्य पूरा हो चुका है. शेष पर कार्य पूरा नहीं हो सका है. उत्तर की ओर मजार के कारण आठ मीटर का कार्य पूरा नहीं हो सका है. पॉकेट पांच- माउंट कार्मेल के पश्चिमी भाग मंडल कोठी जो आनंद कॉलोनी के रास्ते में पड़ता है, यहां पर घेराबंदी और मेन गेट लगाने पर रोक लगा दी है. पाकेट छह- डीएम आवास के दक्षिण गर्ल्स हॉस्टल के पीछे वाले पर अवैध कब्जा कर रखा है. पॉकेट सात- पीएम हॉस्टल वाले भू-भाग पर अतिक्रमण पॉकेट आठ- बड़ी खंजरपुर वाली जमीन पर मंदिर और प्याऊ निर्माण के कारण स्थानीय लोग घेराबंदी नहीं करने दे रहे हैं.
प्रशासन की लापरवाही से नहीं हटाया जा सका अस्पताल परिसर से अतक्रिमण
प्रशासन की लापरवाही से नहीं हटाया जा सका अस्पताल परिसर से अतिक्रमण- चार जनवरी 2016 को हाई कोर्ट पटना में अतिक्रमण मामले पर होनी है अगली सुनवाई- मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के बड़े भू-भाग पर स्थानीय लोगाें ने कर रखा है कब्जासंवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बड़े भू-भाग पर स्थानीय लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement