दीपप्रभा सिनेमा के पास पत्नी ने फरेबी पति को दबोचा

दीपप्रभा सिनेमा के पास पत्नी ने फरेबी पति को दबोचालगाया आरोप, छह साल से घर में छोड़ कर उड़ा रहा मस्ती- छोटी बहन की सहेली को कुंवारा बता पढ़ा रहा था प्यार का पाठ – बहन की सहेली से मोबाइल से फोन करवा कर लुधियाना से बुलवा कर पकड़ा संवाददाता, भागलपुरआदमपुर स्थित दीपप्रभा सिनेमा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:43 PM

दीपप्रभा सिनेमा के पास पत्नी ने फरेबी पति को दबोचालगाया आरोप, छह साल से घर में छोड़ कर उड़ा रहा मस्ती- छोटी बहन की सहेली को कुंवारा बता पढ़ा रहा था प्यार का पाठ – बहन की सहेली से मोबाइल से फोन करवा कर लुधियाना से बुलवा कर पकड़ा संवाददाता, भागलपुरआदमपुर स्थित दीपप्रभा सिनेमा के निकट शुक्रवार को खगड़िया ठठ‍्ठा गांव निवासी पत्नी अनीता देवी ने छह साल से फरेब कर भाग रहे पति मनोज कुमार सिंह को चालाकी से धर दबोचा. पहले तो पति ने पत्नी को फिर झांसा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर जुटी भीड़ के कारण वह अपनी मंशा में सफल नहीं हो सका. इसके बाद अनीता मनोज को खींचते हुए आदमपुर थाना ले आयी और पुलिस को सारा माजरा बताया. थाने में पत्नी ने बताया कि मनोज छह साल से उसे छोड़ कर लुधियाना में मौज उड़ा रहा था. उनकी शादी वर्ष 2008 में हुई थी. उसने तीन साल का एक बेटा कालू के रहते हुए उनकी बहन की सहेली को कुंवारा बताया और शादी करने का झांसा दे रहा था. रोज सहेली से मोबाइल पर प्यार भरी बातें कर रहा था और पत्नी को छोड़ देने की बात कह रहा था. एक तरफ तकलीफ से हम मां बेटा जीवन गुजार रहे हैं और यह ऐश कर रहा है. लुधियाना में जेसीबी चलाता है. जो भी पैसा कमाता है उससे ऐयाशी कर रहा है. तकलीफ के कारण नवगछिया श्रीपुर मायके में रहने आ गयी. बहन की सहेली ने जब इसकी हरकत के बारे में बताया, तो इसे लुधियाना से मोबाइल पर शादी करने की बात कह भागलपुर में मिलने के लिए बुलाया. आज यह छह साल के बाद पकड़ाया है. इसे कानून से सजा दिलाऊंगी. वहीं पति मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लुधियाना में मजदूरी करते हैं. एक बार मौका दीजिए, अब ऐसा नहीं करेंगे. पति बार-बार पत्नी से माफ कर देने की गुजारिश कर रहा था, लेकिन पत्नी सब दिन का कसर निकालने की बता कह रही थी. अनिता देवी ने बताया कि यह अपनी चाची संगीता सिंह को पैसा देता है, जिससे वह जमीन खरीद रही है. हम भूखे मर रहे हैं और ये ऐयाशी के लिए पैसा फेंक रहा है. पुलिस पति-पत्नी से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version