विजय घाट संपर्क पथ सर्वे को लेकर आयुक्त ने ऑडिट एजेंसी को लिखा पत्र
विजय घाट संपर्क पथ सर्वे को लेकर आयुक्त ने ऑडिट एजेंसी को लिखा पत्र………………………………………….सोशल ऑडिट के लिए 2 लाख 83 हजार रुपया भेजे गये हैं सर्वे नहीं होने के कारण विजय घाट पुल संपर्क मार्ग का निर्माण अधूरा वरीय संवाददाता, भागलपुरउत्तरी बिहार व पूर्वी बिहार को जोड़नेवाली विजय घाट पुल के संपर्क मार्ग का निर्माण […]
विजय घाट संपर्क पथ सर्वे को लेकर आयुक्त ने ऑडिट एजेंसी को लिखा पत्र………………………………………….सोशल ऑडिट के लिए 2 लाख 83 हजार रुपया भेजे गये हैं सर्वे नहीं होने के कारण विजय घाट पुल संपर्क मार्ग का निर्माण अधूरा वरीय संवाददाता, भागलपुरउत्तरी बिहार व पूर्वी बिहार को जोड़नेवाली विजय घाट पुल के संपर्क मार्ग का निर्माण सोशल ऑडिट नहीं होने पर अटका हुआ है. अब सोशल ऑडिट को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त आरएल चोंग्थू ने सर्वे एजेंसी आद्री को पत्र भेजा है. क्योंकि सोशल ऑडिट की रिपोर्ट के बाद ही सड़क के रास्ते पर बसे लोगों को पुनर्वास आदि की कार्रवाई संभव हो पायेगी. इससे पहले डीएम ने भी सर्वे एजेंसी को पत्र भेजा था. चार एकड़ जमीन पर संपर्क मार्ग संकरा विजय घाट पुल से होकर संपर्क मार्ग का करीब चार एकड़ जमीन पर सड़क संकरी है. पुल के उद्घाटन के बाद भी सड़क से होकर चलना मुश्किल है. सड़क पर मिट्टी डाले जाने के बाद भी गहरे गड्ढे हैं.