सोलिडेरिटी दिवस पर सभा
सोलिडेरिटी दिवस पर सभासंवाददाता,भागलपुरप्रिकोल लिमिटेड के संघर्षरत मजदूरों के साथ अपनी एकता का इजहार करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स-एक्टू से जुड़े मजदूरों ने सुरखीकल स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय सोलिडेरिटी दिवस मनाया. एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने प्रिकोल लिमिटेड के आठ मजदूरों की सजा के बारे में अपनी बात […]
सोलिडेरिटी दिवस पर सभासंवाददाता,भागलपुरप्रिकोल लिमिटेड के संघर्षरत मजदूरों के साथ अपनी एकता का इजहार करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स-एक्टू से जुड़े मजदूरों ने सुरखीकल स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय सोलिडेरिटी दिवस मनाया. एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने प्रिकोल लिमिटेड के आठ मजदूरों की सजा के बारे में अपनी बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्टू के नेता यमुना पोद्दार ने की. सभा में अर्जुन प्रसाद यादव, अमर कुमार, मो चांद, चंचल पंडित, पूनम देवी, राजपरी देवी, पंकज कुमार सिंह, धनंजय सिंह शामिल हुए.