सुलतानगंज में हुआ, तो नवगछिया में आज होगा बिजली बिल काउंटर कंप्यूटरीकृत

सुलतानगंज में हुआ, तो नवगछिया में आज होगा बिजली बिल काउंटर कंप्यूटरीकृतफोटो : प्रभात खबर पर संवाददाता, भागलपुर सरकारी बिजली कंपनी के सुलतानगंज विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में स्थापित बिजली बिल काउंटर पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत हो गया और यह शुक्रवार से उपभोक्ताओं के लिए काम करने लगा है. वहीं नवगछिया सब डिवीजन का बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 11:40 PM

सुलतानगंज में हुआ, तो नवगछिया में आज होगा बिजली बिल काउंटर कंप्यूटरीकृतफोटो : प्रभात खबर पर संवाददाता, भागलपुर सरकारी बिजली कंपनी के सुलतानगंज विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में स्थापित बिजली बिल काउंटर पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत हो गया और यह शुक्रवार से उपभोक्ताओं के लिए काम करने लगा है. वहीं नवगछिया सब डिवीजन का बिजली बिल काउंटर शनिवार को कंप्यूटरीकृत होगा और यह उपभोक्ताओं के लिए काम करने लगेगा. नवगछिया में उपभोक्ताओं के लिए कंप्यूटरीकृत बिल काउंटर समर्पित होने से पहले विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन ग्रामीण कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन द्वारा होगा. मुख्य अतिथि में प्रभारी अधीक्षण अभियंता सह डीजीएम वीर बहादुर सिंह होंगे. नवगछिया में कंप्यूटरीकृत बिल काउंटर का उद्घाटन के दौरान अजय पोद्दार सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. साथ ही पूरी टेक्निकल टीम रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि आरएपीडीआरपी स्कीम के तहत सरकारी बिजली कंपनी के बिल काउंटर को कंप्यूटरीकृत किया गया है. बिल काउंटर कंप्यूटरीकृत होने से उपभोक्ताओं की बिल से संबंधित समस्या नहीं रहेगी.

Next Article

Exit mobile version