आज शहर में गूंजेंगे अल्ताफ रजा के तराने

आज शहर में गूंजेंगे अल्ताफ रजा के तराने भागलपुर. भागलपुर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में शनिवार को मशहूर गायक अल्ताफ रजा अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. अल्ताफ रजा के प्रशंसकों की बड़ी संख्या को देखते हुए शनिवार का दिन पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा. बढ़ती ठंड के बावजूद महोत्सव में अधिक संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 11:56 PM

आज शहर में गूंजेंगे अल्ताफ रजा के तराने भागलपुर. भागलपुर महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र में शनिवार को मशहूर गायक अल्ताफ रजा अपना कार्यक्रम पेश करेंगे. अल्ताफ रजा के प्रशंसकों की बड़ी संख्या को देखते हुए शनिवार का दिन पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती भरा होगा. बढ़ती ठंड के बावजूद महोत्सव में अधिक संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी जा रही है. ऐसे में अल्ताफ रजा के आने की खबर से लोगों का उत्साह चरम पर है. शनिवार सुबह 11 बजे एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप सी से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 12 बजे ग्रुप डांस प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप, डेढ़ बजे एकल नृत्य प्रतियोगिता ग्रुप-बी, 2:30 बजे मॉडलिंग-महिला, साढ़े तीन बजहे मॉडलिंग पुरुष, 4:30 बजे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व शाम छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. रविवार को प्रात: 10 बजे शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता से कार्यक्रम की शुरुआत होगी और सी, बी व ए ग्रुप के तहत दोपहर दो बजे तक प्रतियोगिता होगी. दो बजे मॉडलिंग फाइनल-महिला व पुरुष का कार्यक्रम होगा. शाम चार बजे देशभक्ति व लोक नृत्य प्रतियोगिता होगी. इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version