जगदीशपुर में छात्र ने की खुदकुशी
जमगांव का था रहनेवालामहादेव सिंह कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ाई करता था आनंद कुमारपंखे से लटकी मिली लाशप्रतिनिधि, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमगांव निवासी अनिरुद्ध मंडल के 20 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार महतो ने शुक्रवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वह महादेव सिंह काॅलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था. […]
जमगांव का था रहनेवालामहादेव सिंह कॉलेज में बीए पार्ट वन में पढ़ाई करता था आनंद कुमारपंखे से लटकी मिली लाशप्रतिनिधि, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमगांव निवासी अनिरुद्ध मंडल के 20 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार महतो ने शुक्रवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. वह महादेव सिंह काॅलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था. घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है. उस वक्त घर पर कोई नही था. उसके पिता शहर गये थे और मां अस्पताल गयी थी. अस्पताल से जब उसकी मां अनिता देवी घर लौटी, तो उसने बेटे को रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ पाया. उसने शोर मचाया, तो पड़ोस के लोग पहुंचे. छात्र को नीचे उतार कर लोग मायागंज अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आनंद आपने चार भाई-बहनों मे सबसे बड़ा था. छात्र के आत्महत्या करने का कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चला है. हालांकि, कुछ ग्रामीण के अनुसार आनंद ने घरेलू विवाद में आत्महत्या की. देर शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. थानाध्यक्ष सुभाष वैद्यनाथन से इस संबंध मे संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका.