तैयारी पूरी: सभी आये केस पर होगी सुनवाई, राष्ट्रीय लोक अदालत आज

भागलपुर: जिला सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद माधव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसमें आने वाले सभी पक्षकार के केस की सुनवाई होगी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. अगर किसी बेंच में केस का दबाव अधिक हो जायेगा, तो उसे अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 1:48 AM
भागलपुर: जिला सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अरविंद माधव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को बड़े पैमाने पर हो रहा है. इसमें आने वाले सभी पक्षकार के केस की सुनवाई होगी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. अगर किसी बेंच में केस का दबाव अधिक हो जायेगा, तो उसे अन्य बेंच में भी शिफ्ट करने की तत्काल कार्रवाई की जायेगी. वह शुक्रवार को अपने वेश्म में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि लोक अदालत में 6000 केस को चिह्नित किया गया है. इसके अलावा 30000 विभिन्न मामलों से जुड़े केस और 10000 बैंक संबंधी नोटिस भेजा गया है. इस बार नोटिस भेजने के लिए पारा लीगल कार्यकर्ता का सहयोग लिया गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक के माध्यम से थाना पर तैनात चौकीदार से पक्षकार को नोटिस भेजा गया.

उन्होंने बताया कि लोक अदालत सुबह दस बजे शुरू हो जाएगा और शाम 3.30 बजे तक चलेगा. कहलगांव के न्यायालय परिसर के सामने पंडाल में लोक अदालत लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 में प्रत्येक माह अलग-अलग विषय पर लोक अदालत का आयोजन हुआ और दिसंबर में सभी विषयों पर लोक अदालत आयोजित हो रहा है. नवगछिया में आपदा प्रबंधन से जुड़े केस को भी लिया गया है. इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अंजनी कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version