मार्च तक 1000 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्य

मार्च तक 1000 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्यफोटो :- जिले में 2014-15 में 540 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन – सदर अस्पताल में दो दिन होता है मोतियाबिंद का ऑपरेशनसंवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को जिले में आई केयर सिस्टम को मजबूत करने के लिए कार्यशाला हुई. कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

मार्च तक 1000 मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का लक्ष्यफोटो :- जिले में 2014-15 में 540 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन – सदर अस्पताल में दो दिन होता है मोतियाबिंद का ऑपरेशनसंवाददाता, भागलपुर सदर अस्पताल के सभागार में शनिवार को जिले में आई केयर सिस्टम को मजबूत करने के लिए कार्यशाला हुई. कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने की. मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि जिंदगी में किसी को रोशनी देना सबसे बड़ा काम होता है. नेत्र कितना महत्वपूर्ण है, यह नेत्रहीन व्यक्तियों को देख कर पता चलता है. इसलिए जिले में ज्यादा-से-ज्यादा लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में मोतियाबिंद ऑपरेशन का अभियान लेप्रा सोसाइटी, जिला स्वास्थ्य समिति और साइट सेवर्स की ओर से किया जा रहा है. जिले में 2014-15 में मात्र 540 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ है. मार्च 2016 तक 1000 मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन करने का लक्ष्य है. वर्कशॉप में मेडिकल ऑफिसर और नेत्र रोग सहायक को मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान के बारे में बताया गया. मोतियाबिंद मरीज लाने पर आशा को 175 रुपये मिलेगा लेप्रा सोसाइटी के अमर सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद मरीज को सदर अस्पताल लाकर ऑपरेशन कराने पर आशा कार्यकर्ता को 175 रुपये मिलेगा. सदर अस्पताल में बुधवार और रविवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाता है. नेत्र विशेषज्ञ संजय कुमार शर्मा और डॉ सतीश ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शिविर का आयोजन करने में सहायता करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार ने किया. मौके पर एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद, डीआइओ मनोज कुमार चौधरी, डॉ अंजनी कुमार, मेडिकल ऑफिसर सुनील कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version