डीपीओ ने ली बीइओ की क्लास
डीपीओ ने ली बीइओ की क्लास- डीपीओ ने बुलायी थी बैठकसंवाददाता, भागलपुरअक्सर मोबाइल स्विच ऑफ रखने, टॉस्क को न करने की प्रवृत्ति और जिम्मेदारियाें से मुंह मोड़ने की आदत से खिन्न प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) नसीम अहमद ने शनिवार काे अपने कार्यालय में जिले के सभी बीइओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) के साथ […]
डीपीओ ने ली बीइओ की क्लास- डीपीओ ने बुलायी थी बैठकसंवाददाता, भागलपुरअक्सर मोबाइल स्विच ऑफ रखने, टॉस्क को न करने की प्रवृत्ति और जिम्मेदारियाें से मुंह मोड़ने की आदत से खिन्न प्रारंभिक शिक्षा के डीपीओ (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी) नसीम अहमद ने शनिवार काे अपने कार्यालय में जिले के सभी बीइओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी) के साथ बैठक की. बैठक में डीपीओ श्री अहमद ने सभी बीइओ को कहा कि वह अगले एक सप्ताह में अपने पेंडिंग काम को पूरा करके उसकी रिपोर्ट उन्हें दे. अपना मोबाइल स्विच हमेशा ऑन रखे. अगर किसी का मोबाइल स्वीच ऑफ रहा, तो मान लिया जायेगा कि वह अपने मुख्यालय में नहीं हैं और उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.बैठक में बीइओ व वरीय प्रखंड साधनसेवियों से विद्यालयवार छात्र-शिक्षक अनुपात, विद्यालय निरीक्षण प्रतिवेदन, विभिन्न विभागों से मांगी गयी ऑनलाइन रिपोर्ट और बीइओ से मांगी गयी साक्षरता दर की वृद्धि के लिए लेख की समीक्षा की. समीक्षा में पाया कि सिर्फ शाहकुंड, सन्हौला व कहलगांव के बीइओ ने साक्षरता वृद्धि संबंधी अपना लेख जमा किया है. डीपीओ ने अन्य बीइओ से इसका कारण पूछा, तो बाकी बचे अन्य बीइओ में से अधिकतर ने अपना लेख कार्यालय में जमा कर दिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीपीओ नसीम अहमद ने सभी बीइओ से कहा कि वह अपने प्रखंड के स्कूलों का निरीक्षण नियमित रूप से करें. सभी बीइओ को लंबित छात्रवृत्ति, पोषण योजना, विद्यालय के विकास व रखरखाव संबंधी रिपोर्ट एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया.