11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत: 3945 केस का निबटारा, आठ करोड़ रुपये से अधिक पर समझौता

राष्ट्रीय लोक अदालत: 3945 केस का निबटारा, आठ करोड़ रुपये से अधिक पर समझौता तसवीर: आशुतोष विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटनभागलपुर में 25 अलग-अलग बेंच में निबटाये गये मामले सबसे अधिक बैंक व बिजली से जुड़े मामलों पर हुए समझौते वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह […]

राष्ट्रीय लोक अदालत: 3945 केस का निबटारा, आठ करोड़ रुपये से अधिक पर समझौता तसवीर: आशुतोष विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटनभागलपुर में 25 अलग-अलग बेंच में निबटाये गये मामले सबसे अधिक बैंक व बिजली से जुड़े मामलों पर हुए समझौते वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद माधव ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया. परिसर में 25 अलग-अलग बेंच में विभिन्न मामलों के पक्षकार के बीच समझौते कराये गये. पूरे दिन में कुल 3945 केस का निबटारा कराया गया और 86716857 रुपये पर समझौता कराया गया. अपने संबोधन में श्री माधव ने कहा कि लोक अदालत आपसी समझौते का माध्यम है. इससे खासकर गरीब तबके के लोग लाभान्वित होते हैं. उन्होंने कहा कि पक्षकार की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाये गये, जिससे उन्हें अपने न्यायालय कक्ष को खोजने में इधर-उधर नहीं भटकना पड़े. विधिक प्राधिकार के निर्देश पर वर्ष भर अलग-अलग विषयों पर लोक अदालत लगायी गयी थी, इसमें काफी लोग लाभान्वित हुए. उद्घाटन मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश डॉ रामलखन यादव, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश आलोक राज, षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय, प्राधिकार सचिव अंजनी कुमार श्रीवास्तव, यूको बैंक के जोनल मैनेजर एके गर्ग व एलडीएम उपस्थित थे. विभिन्न बेंच की रिपोर्ट बेंच केसों की संख्या समझौता राशि( रु में) 1 5 ——2 50 184950003 24 3482864 44 22272485 22 1799746.686 28 46534007 70 100008 4 15009 47 370515010 38 100420011 132 239949212 10 91566213 13 16300014 23 33805015 81 70170916 124 23321117 42 1067198.6518 88 20216019 158 410390020 36 1730021 130 7230022 9 49800023 636 30779224 191 761230025 132 5182000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें