परीक्षा विभाग की गलती, अंक सीट में लिखा 2104

परीक्षा विभाग की गलती, अंक सीट में लिखा 2104फोटो स्कैन – सिटी में संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के एक चूक से अंक सीट पर वर्ष 2014 के बदले वर्ष 2104 लिख दिया गया. टीएनबी व मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट टू तीनों संकाय के अंक सीट पर इस तरह की गड़बड़ी पायी गयी. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 8:14 PM

परीक्षा विभाग की गलती, अंक सीट में लिखा 2104फोटो स्कैन – सिटी में संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के एक चूक से अंक सीट पर वर्ष 2014 के बदले वर्ष 2104 लिख दिया गया. टीएनबी व मारवाड़ी कॉलेज में पार्ट टू तीनों संकाय के अंक सीट पर इस तरह की गड़बड़ी पायी गयी. हालांकि कुछ छात्रों के बीच वर्ष 2104 वाला ही अंक सीट वितरित किये गये. गड़बड़ी की सूचना मिलने पर दोनों कॉलेजों ने अंक सीट परीक्षा विभाग को सुधार के लिए भेज दिया. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि कंप्यूटर में थोड़ी सी चूक होने पर इस तरह की गलती हो गयी. फिलहाल सभी अंक सीट को सुधार कर कॉलेजों को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version