वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से बिजली उपभोक्ता अंजान
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से बिजली उपभोक्ता अंजान फ्रेंचाइजी कंपनी : प्रचार-प्रसार के अभाव में बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान कर राशि में मिलने वाली छूट से रह गये वंचित संवाददाता, भागलपुर बकायेदार बिजली उपभोक्ता के लिए बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान कर राशि में छूट मिलने जैसी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम आयी, लेकिन इससे […]
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से बिजली उपभोक्ता अंजान फ्रेंचाइजी कंपनी : प्रचार-प्रसार के अभाव में बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान कर राशि में मिलने वाली छूट से रह गये वंचित संवाददाता, भागलपुर बकायेदार बिजली उपभोक्ता के लिए बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान कर राशि में छूट मिलने जैसी वन टाइम सेटलमेंट स्कीम आयी, लेकिन इससे फ्रेंचाइजी क्षेत्र भागलपुर केंद्रीय सहित कहलगांव और पीरपैंती के बकायेदार छूट के लाभ से वंचित रह गये. फ्रेंचाइजी कंपनी की ओर से वन टाइम सटेलमेंट स्कीम का प्रचार-प्रसार अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो सका. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि कंपनी ने इस स्कीम को उजागर नहीं किया. इसके पीछे कंपनी का क्या उद्देश्य हो सकता है, यह कंपनी के अधिकारी ही बता सकते हैं. इस संबंध में कंपनी के सीइओ दीपक बडौनी से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. जीएम विनोद असवाल का फोन किसी अन्य मोबाइल नंबर पर डायवर्ट था. सीओओ मनोज यादव ने पहले बताया कि इस स्कीम के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कॉमर्शियल का पार्ट है, जो सीइओ दीपक बडौनी बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्कीम आयी होगी और काउंटर पर उपभोक्ताओं को स्कीम का लाभ मिला होगा. अब बकायेदार नहीं रह गये हैं. उपभोक्ता करंट बिल जमा करने लगे हैं. अगर इस स्कीम का प्रचार-प्रसार होता, तो वैसे बकायेदार उपभोक्ताओं को डीपीएस माफी की आकर्षक योजना का लाभ मिलता. हालांकि यह योजना अक्तूबर माह के बिल के लिए लागू था. इसके तहत कुटीर ज्योति, ग्रामीण घरेलू, ग्रामीण व्यवसायी के लिए शत प्रतिशत, शहरी व ग्रामीण घरेलू, व्यवसायी व अन्य शहरी उपभोक्ता को 75 प्रतिशत व औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए 50 प्रतिशत डीपीएस माफी का प्रावधान किया गया था.