टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गाड़ियां पार्किंग करने का नर्णिय
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गाड़ियां पार्किंग करने का निर्णय-नगर निगम प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगा – फोटो विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरशहर में जाम की समस्या को लेकर पार्किंग स्थल के चयन को लेकर मेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की ओर से गठित तदर्थ समिति द्वारा डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर […]
टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गाड़ियां पार्किंग करने का निर्णय-नगर निगम प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगा – फोटो विद्यासागर संवाददाता, भागलपुरशहर में जाम की समस्या को लेकर पार्किंग स्थल के चयन को लेकर मेयर दीपक भुवानियां और नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की ओर से गठित तदर्थ समिति द्वारा डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर की अगुवायी में पार्किंग स्थल के लिए शनिवार को कई स्थानों का निरीक्षण किया गया. डिप्टी मेयर ने बताया कि चार पहिया वाहन के पार्किंग हेतु घंटाघर स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के स्थल का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार में सबसे ज्यादा जाम होने से स्कूली बच्चों और महिलाओं को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि घंटाघर स्थित साईं मंदिर से घंटाघर चौक की तरफ पूरब दिशा में चारपहिया वाहन के आने जाने का रास्ता और पार्किंग स्थल हेतु जगह लेने का प्रस्ताव लिया गया है. इतनी जगह लेने से कॉलेज कैंपस की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. दोपहिया वाहन के पार्किंग हेतु घंटाघर चौक से उत्तर नवयुग विद्यालय की तरफ दाहिने ओर स्थल का प्रस्ताव लिया गया. डॉ शेखर ने कहा कि अगले 10 दिनों में पूर्वी खंड, बरारी, नाथनगर और दक्षिणी क्षेत्र में भी पार्किंग हेतु स्थल चयनित किया जायेगा. इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. निरीक्षण में समिति के सदस्य पार्षद संजय कुमार सिन्हा, नीलकमल, रंजन सिंह, मो जफर, मो बबलू सहित निगम के कर्मी थे.