आधा दर्जन धर्मशाला व छात्रावास में ठहराये जायेंगे खिलाड़ी

आधा दर्जन धर्मशाला व छात्रावास में ठहराये जायेंगे खिलाड़ी- इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर – खोखो कोट का पाइप से घेराबंदी किया गयाफोटो सिटी में विवि स्टेडियम की संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मेजबानी में 17 से 21 दिसंबर तक होने वाले इस्ट जोन खो खो व शतरंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:10 PM

आधा दर्जन धर्मशाला व छात्रावास में ठहराये जायेंगे खिलाड़ी- इस्ट जोन अंतर विवि खोखो व शतरंज प्रतियोगिता की तैयारी जोरों पर – खोखो कोट का पाइप से घेराबंदी किया गयाफोटो सिटी में विवि स्टेडियम की संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मेजबानी में 17 से 21 दिसंबर तक होने वाले इस्ट जोन खो खो व शतरंज प्रतियोगिता के लिए जोरों के साथ तैयारी चल रही है. स्टेडियम में मरम्मत कार्य, रंग-रोगन आदि काम अंतिम चरण में है. दोनों प्रतियोगिता में अलग -अलग राज्यों के 63 विवि के लगभग 650 खिलाड़ी, कोच व मैनेजर का यहां जमावड़ा होगा. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को ठहराने के लिए आधा दर्जन धर्मशाला बुक किये गये हैं. जबकि महिला खिलाड़ी के लिए महिला छात्रावास व टीएनबी कॉलेज महिला छात्रावास में ठहराये जाने की व्यवस्था की जा रही है. विवि सूत्रों के अनुसार पुरुष खिलाड़ियों को ठहराने के लिए अबतक चार धर्मशाला बुक किये जा चुके हैं. दो और धर्मशाला को बुक करने की बात चल रही है. इसके अलावा पीजी छात्रावास में भी ठहराने की व्यवस्था की जा रही है. सूत्रों के अनुसार दोनों प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बजट लगभग 20 लाख रुपये का है. इधर, प्रतियोगिता के दिन जैसे -जैसे नजदीक आ रहे हैं. खोखो के लिए बनाये गये दो कोट की घेराबंदी कर दी गयी है. विवि खोखो टीम सुबह व शाम अभ्यास कैंप में पसीना बहा रही है. शतरंज टीम भी अभ्यास कैंप में सुबह से शाम तक मात व सह के बेसिक चीजों को सीख रहे हैं. आयोजन सचिव डॉ तपन कुमार घोष ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारी अंतिम चरणों में चल रही है. बाहर से आने वाले टीमों को ठहराने के लिए धर्मशाला व छात्रावास में व्यवस्था की जा रही है. आयोजन को लेकर बनायी गयी 17 कमेटियों के पदाधिकारी अपने -अपने क्षेत्रों में काम आरंभ कर दिया है. खोखो कोच पवन कुमार सिन्हा व शतरंज काेच जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि अभ्यास कैंप में विवि की दोनों टीमों के खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. परिणाम चौंकाने वाला आयेगा.

Next Article

Exit mobile version