स्मार्ट सिटी में होगा शहर का आधुनिकीकरण : मेयर
स्मार्ट सिटी में होगा शहर का आधुनिकीकरण : मेयर- मेयर की फोटो लगा लेंगेसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर शहर ने स्मार्ट सिटी के ओर एक कदम और बढ़ाया है. स्मार्ट सिटी को लेकर बनाया गया लगभग 13 सौ करोड़ का डीपीआर नगर विकास विभाग को सौंप दिया गया है. अब केंद्र सरकार से इस डीपीआर पर अनुमति मिलना […]
स्मार्ट सिटी में होगा शहर का आधुनिकीकरण : मेयर- मेयर की फोटो लगा लेंगेसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर शहर ने स्मार्ट सिटी के ओर एक कदम और बढ़ाया है. स्मार्ट सिटी को लेकर बनाया गया लगभग 13 सौ करोड़ का डीपीआर नगर विकास विभाग को सौंप दिया गया है. अब केंद्र सरकार से इस डीपीआर पर अनुमति मिलना बाकी है. मेयर दीपक भुवानियां ने बताया कि भागलपुर अब स्मार्ट सिटी की राह पर आगे बढ़ चला है. स्मार्ट सिटी को लेकर बनाये गये डीपीआर में जाम की समस्या, ड्रेनेज,ओवर ब्रिज, अंडर ग्राउंड ड्रेनेज सहित हर वार्ड के विकास की सभी चीजों को शामिल किया गया है. शहर स्मार्ट और आधुनिक बनाने को लेकर शहर के लोगों से मांगी गयी राय को भी शामिल किया गया है. डीपीआर में कूड़ा निस्तरण पर विशेष फोकस किया गया है. हर वार्ड में सड़क,नाला पर लाइटिंग पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी का डीपीआर पहले बीस शहर के चयन में शामिल हो इसके लिए डीपीआर में स्मार्ट सिटी के सभी मानकों को ध्यान में रखा गया है. मेयर ने बताया कि जाम की समस्या के लिए सड़कों का चौड़ीकरण भी किया जायेगा.