profilePicture

असरगंज स्थित शराब दुकान लूट कांड में भी शामिल था सूरज

असरगंज स्थित शराब दुकान लूट कांड में भी शामिल था सूरज – बौंसी रेलवे पुल के पास से पुलिस ने पकड़ा था कई लूट और डकैती कांड के आरोपी को वरीय संवाददाता,भागलपुर अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का सदस्य मोजाहिदपुर मिरजानहाट का सूरज कुमार असरगंज चौक स्थित अनिल वैद्य की शराब दुकान लूटने में भी शामिल था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 10:10 PM

असरगंज स्थित शराब दुकान लूट कांड में भी शामिल था सूरज – बौंसी रेलवे पुल के पास से पुलिस ने पकड़ा था कई लूट और डकैती कांड के आरोपी को वरीय संवाददाता,भागलपुर अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह का सदस्य मोजाहिदपुर मिरजानहाट का सूरज कुमार असरगंज चौक स्थित अनिल वैद्य की शराब दुकान लूटने में भी शामिल था. दुकान से 35 हजार रुपये की लूट हुई थी और अपराधियों ने दुकान को काफी नुकसान पहुंचाया था. 13 जुलाई को हुई इस घटना में सूरज के अलावा चार अन्य अपराधी शामिल थे. सूरज की गिरफ्तारी की खबर मिलने के बाद असरगंज थाना के एसआइ मनोज कुमार मोजाहिदपुर थाना पहुंचे और उन्होंने मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती से मिल कर शराब दुकान लूट कांड (कांड संख्या 52/15) की लिखित सूचना दी. शराब दुकान लूट कांड में बमबम तांती नाम का अपराधी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. असरगंज पुलिस सूरज को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. लूट और डकैती कांड में शामिल अंतरराज्यीय अपराधियों के गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में टीम बनायी गयी थी, जिसमें सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती और लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत शामिल थे. सूरज को बौंसी रेलवे पुल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके साथ इशाकचक के अखिलेश्वर राय को भी पुलिस ने पकड़ा था.

Next Article

Exit mobile version