बॉल बैडिमंटन चयन प्रक्रिया गरमाया
बॉल बैडिमंटन चयन प्रक्रिया गरमाया भागलपुर. मुसलिम डिग्री कॉलेज में विवि टीम के गठन के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया का मामला गरमाने लगा है. बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विवि क्रीड़ा परिषद कार्यालय सचिव डॉ तपन कुमार घोष को आवेदन देकर चयन सूची में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस मामले में क्रीड़ा सचिव ने […]
बॉल बैडिमंटन चयन प्रक्रिया गरमाया भागलपुर. मुसलिम डिग्री कॉलेज में विवि टीम के गठन के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया का मामला गरमाने लगा है. बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने विवि क्रीड़ा परिषद कार्यालय सचिव डॉ तपन कुमार घोष को आवेदन देकर चयन सूची में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. इस मामले में क्रीड़ा सचिव ने एमएम कॉलेज के आयोजन सचिव से जवाब मांगा है. सचिव डॉ घोष ने बताया कि चयन प्रक्रिया से जुड़े तमाम चीजों पर जांच की जायेगी. इसे लेकर विभाग गंभीर है. जरूरत पड़ने पर दोबारा चयन प्रक्रिया विवि स्टेडियम हो सकती है. फिलहाल आयोजन सचिव के जवाब मिलने का इंतजार है. चयन प्रक्रिया में कुछ अच्छे खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जांच में यह बात सामने आ रही है.