जेनरल टिकट पर स्लीपर कोच में मिलेगी सीट, लगेगा 15 रुपये
जेनरल टिकट पर स्लीपर कोच में मिलेगी सीट, लगेगा 15 रुपये संवाददाता, भागलपुर कम दूरी के स्टेशनों के बीच अगर आप जेनरल टिकट पर यात्रा कर रहे हैं, तो अब स्लीपर कोच में भी सीट मिल सकती है. केवल स्लीपर कोच में सीट उपलब्ध होनी चाहिए. जेनरल टिकट के यात्री 15 रुपये अतिरिक्त देकर अपने […]
जेनरल टिकट पर स्लीपर कोच में मिलेगी सीट, लगेगा 15 रुपये संवाददाता, भागलपुर कम दूरी के स्टेशनों के बीच अगर आप जेनरल टिकट पर यात्रा कर रहे हैं, तो अब स्लीपर कोच में भी सीट मिल सकती है. केवल स्लीपर कोच में सीट उपलब्ध होनी चाहिए. जेनरल टिकट के यात्री 15 रुपये अतिरिक्त देकर अपने लिए बैठने की सीट आरक्षित करवा सकेंगे. यह सुविधा रेलवे मंत्रालय ने दो माह पहले प्रयोग के तौर पर कुछ ट्रेनों में शुरू करायी थी. प्रयोग सफल रहा, तो इस सेवा का विस्तार किया जायेगा. अगर इस सेवा का विस्तार हुआ, तो जेनरल टिकट यात्री को मालदा डिविजन के अधीन कम दूरी के स्टेशनों के बीच सफर करने पर स्लीपर कोच में भी बैठने की सीट मिल सकेगी.