profilePicture

कहां गये मुकेश व दिलीप ?

कहां गये मुकेश व दिलीप ?-मुकेश को आठ को सैंडिस कंपाउंड, जबकि दिलीप को 11 दिसंबर को तिलकामांझी चौक से पकड़ कर ले गयी थी पुलिस फोटो सिटी में लापता दो युवक के नाम के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुरसुरखीकल के दिलीप और मिरजानहाट के मुकेश के लापता होने की शिकायत उनके परिजनों ने एसएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 11:00 PM

कहां गये मुकेश व दिलीप ?-मुकेश को आठ को सैंडिस कंपाउंड, जबकि दिलीप को 11 दिसंबर को तिलकामांझी चौक से पकड़ कर ले गयी थी पुलिस फोटो सिटी में लापता दो युवक के नाम के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुरसुरखीकल के दिलीप और मिरजानहाट के मुकेश के लापता होने की शिकायत उनके परिजनों ने एसएसपी से की है. दोनों के परिजनों का कहना है कि तिलकामांझी पुलिस ने उन्हें पकड़ा था जिसके बाद उनका पता नहीं चल पा रहा है. दिलीप को तिलकामांझी चौक से 11 दिसंबर को और मुकेश कुमार को आठ दिसंबर को सैंडिस कंपाउंड से पुलिस ने पकड़ा था. कहां गये दोनों मुकेश कुमार के परिजनों का कहना है कि वह आठ दिसंबर को शाम लगभग सात बजे सैंडिस कंपाउंड में अपने दोस्तों के साथ था, तभी तिलकामांझी पुलिस वहां पहुंची और उसे पकड़ कर ले गयी. जब मुकेश के परिजन तिलकामांझी थाना पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि मुकेश वहां नहीं है. किसी और थाने में पता कर लें. मुकेश के परिजनों ने कई थानों में पता किया, लेकिन मुकेश का कहीं पता नहीं चल सका. दिलीप के परिजनों का कहना है कि वह तिलकामांझी चौक पर तिलकुट बेचता है. 11 दिसंबर को सुबह लगभग नौ बजे दिलीप चौक स्थित एक चाय की दुकान पर था, तभी तिलकामांझी पुलिस सिविल ड्रेस में वहां आयी और उसे पकड़ कर ले गयी. दिलीप के परिजनों का कहना है कि उसे पहले सर्किट हाउस की तरफ और बाद में सबौर रोड की तरफ ले जाया गया. उसके बाद से दिलीप का कहीं पता नहीं है. दिलीप के परिजनों ने कहा है कि उन्हें शनिवार को हरिजन थाना बुलाया गया था, जहां कुछ सादे कागजों पर उनके अंगूठे का निशान लिया गया.

Next Article

Exit mobile version