बरारी में रंगेहाथ पकड़ाये दो चोर
बरारी में रंगेहाथ पकड़ाये दो चोर वरीय संवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर की बीबी जरीन के यहां चोरी करते मो शहबाज और मो तबरेज उर्फ छोटू को रंगेहाथ पकड़ लिया. शनिवार की अल सुबह बीबी जरीन के घर में घुस कर दोनों चोरी कर रहे थे, तभी दोनों को लोगों ने पकड़ लिया […]
बरारी में रंगेहाथ पकड़ाये दो चोर वरीय संवाददाता, भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर की बीबी जरीन के यहां चोरी करते मो शहबाज और मो तबरेज उर्फ छोटू को रंगेहाथ पकड़ लिया. शनिवार की अल सुबह बीबी जरीन के घर में घुस कर दोनों चोरी कर रहे थे, तभी दोनों को लोगों ने पकड़ लिया और बरारी पुलिस के हवाले कर दिया. बरारी थाना प्रभारी केके अकेला ने बताया कि चोरी के मामले में पहले भी दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों के पास से दरवाजे और कुंडी तोड़ने वाले लोहे के औजार बरामद हुए हैं.