बबरगंज में चोर गिरफ्तार
बबरगंज में चोर गिरफ्तारभागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के अंबाबाग के संतोष कुमार के यहां चोरी करने वाला हबीब उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हबीब हबीबपुर का रहने वाला है. चोरी गये टीवी, मॉनिटर और कैमरा पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन सोने का आभूषण अभी तक बरामद नहीं किया जा […]
बबरगंज में चोर गिरफ्तारभागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के अंबाबाग के संतोष कुमार के यहां चोरी करने वाला हबीब उर्फ गुड्डू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हबीब हबीबपुर का रहने वाला है. चोरी गये टीवी, मॉनिटर और कैमरा पुलिस ने बरामद कर लिया है, लेकिन सोने का आभूषण अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. संतोष के घर में 23 नवंबर को चोरी हुई थी.