ओवरब्रिज दिलायेगा जाम से निजात
ओवरब्रिज दिलायेगा जाम से निजातस्मार्ट सिटी में शहर के हर वार्ड को किया जायेगा स्मार्ट संवाददाता, भागलपुरस्मार्ट सिटी के तहत शहर के हर वार्ड को स्मार्ट बनाया जायेगा. इसके तहत निगम के हर वार्ड में स्वच्छ जल से लेकर सभी मौलिक सुविधा लोेगों को मुहैया करायी जायेगी. स्मार्ट सिटी के लिए तैयार हो रहे डीपीआर […]
ओवरब्रिज दिलायेगा जाम से निजातस्मार्ट सिटी में शहर के हर वार्ड को किया जायेगा स्मार्ट संवाददाता, भागलपुरस्मार्ट सिटी के तहत शहर के हर वार्ड को स्मार्ट बनाया जायेगा. इसके तहत निगम के हर वार्ड में स्वच्छ जल से लेकर सभी मौलिक सुविधा लोेगों को मुहैया करायी जायेगी. स्मार्ट सिटी के लिए तैयार हो रहे डीपीआर में शहर की सभी मौलिक सुविधाओं को शामिल किया गया है. इसमें शहर के लोगों के दिये गये सुझाव को भी शामिल किया है जिसमें जाम की समस्या से निजात दिलाने के उपाय को प्रमुखता से शामिल किया गया है. बता दें कि भागलपुर स्मार्ट सिटी के लिए दिल्ली की एकोस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने डीपीआर तैयार किया है. जाम कर समस्या को लेकर बनेंगे बनेंगे फ्लाई ओवरशहर में जाम की समस्या सबसे बड़ी चुनौती है. हर दिन लाेगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है. इस जाम को खत्म करने को लेकर स्मार्ट सिटी में शहर में लगने वाले जाम के चौराहों पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे. शहर में तिलकामांझी चौक, स्टेशन चौक, तातारपुर, नाथनगर और खलीफाबाग चौक पर सबसे ज्यादा भीड़ लगती है और अकसर जाम लगता है. इससे निजात दिलाने के लिए इन जगहों पर ओवरब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव डीपीआर में शामिल किया गया है.कचरा प्रबंधन पर ध्यान स्मार्ट सिटी के डीपीआर में कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया गया है. हर वार्ड में कचरा के उठाव और इसके स्थायी रूप से डंप पर भी विशेेष ध्यान दिया गया है. कचरा में आये रासायनिक पदार्थ को पूरी तरह खत्म करने की व्यवस्था की जायेगी, ताकि जमीन के अंदर जाने के बाद भी उसे बंजर नहीं बनने दे. ट्रैफिक सिस्टम को भी सुधारने की कवायद स्मार्ट सिटी में शहर को स्मार्ट बनाने को लेकर ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए भी डीपीआर में प्रस्ताव शामिल किये गये हैं. शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने को लेकर शहर में सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. इतना ही नहीं सड़क चौड़ीकरण के बाद उसमें बीच में डिवाइडर लगाया जायेगा जिसमें एक तरफ से गाड़ी जायेगी और दूसरे तरफ से गाड़ी आयेगी. क्या कहते हैं मेयर मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि पहले चरण के लिए जिन 20 शहरों के डीपीआर को स्वीकृति मिलनी है, उसमें भागलपुर स्मार्ट सिटी का डीपीआर भी शामिल हो, इसके लिए प्रयासरत हैं. स्मार्ट सिटी के डीपीआर पर अब मुहर लगना बाकी है. मुहर लगते ही इस वर्क का काम शुरू हो जायेगा.कहते हैं नगर आयुक्तनगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी का डीपीआर नगर विकास विभाग को सौंप दिया गया है. अब इस डीपीआर पर केंद्र सरकार के पास भेजे जाने के बाद पहले चरण में अनुमति मिलने के बाद इस पर कार्य भी शुुरू हो जायेगा. स्मार्ट सिटी में हर वार्ड को स्मार्ट किया जायेगा.