फ्रेंचाइजी कंपनी : शाहजंगी मेला मैदान सहित कई जगहों पर कल लगेगा बिल कलेक्शन वैन
फ्रेंचाइजी कंपनी : शाहजंगी मेला मैदान सहित कई जगहों पर कल लगेगा बिल कलेक्शन वैन संवाददाता, भागलपुर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल कलेक्शन वैन से अलग अलग स्थानों पर कैंप कर बिजली बिल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को नूरपुर, चमेलीचक, भैरोपुर, दाउदवाट, शाहजंगी मेला मैदान, सतघारा में कलेक्शन वैन […]
फ्रेंचाइजी कंपनी : शाहजंगी मेला मैदान सहित कई जगहों पर कल लगेगा बिल कलेक्शन वैन संवाददाता, भागलपुर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल कलेक्शन वैन से अलग अलग स्थानों पर कैंप कर बिजली बिल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसी क्रम में मंगलवार को नूरपुर, चमेलीचक, भैरोपुर, दाउदवाट, शाहजंगी मेला मैदान, सतघारा में कलेक्शन वैन कैंप करेगा, ताकि बिजली उपभोक्ता अपने घर के सामने ही बिजली बिल का भुगतान कर इस सुविधा का लाभ उठा सके. फ्रेंचाइजी कंपनी के टेक्निकल हेड अमित रंजन ने बताया कि इस सुविधा का विस्तार किया जा रहा है. इसके तहत अलग – अलग दिनों में अलग अलग स्थानों पर कलेक्शन वैन कैंप कराया जायेगा.