हड़ताल की सफलता के लिए हस्ताक्षर अभियान आज
हड़ताल की सफलता के लिए हस्ताक्षर अभियान आज- अपनी मांगों को लेकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव 16 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे- हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को चलायेंगे हस्ताक्षर अभियान – मंगलवार को यूनियन ऑफिस से स्टेशन चौक तक निकाली जायेगी रैली संवाददाता,भागलपुर बिहार स्टेट सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन की भागलपुर इकाई ने 16 दिसंबर […]
हड़ताल की सफलता के लिए हस्ताक्षर अभियान आज- अपनी मांगों को लेकर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव 16 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे- हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को चलायेंगे हस्ताक्षर अभियान – मंगलवार को यूनियन ऑफिस से स्टेशन चौक तक निकाली जायेगी रैली संवाददाता,भागलपुर बिहार स्टेट सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन की भागलपुर इकाई ने 16 दिसंबर को प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए सोमवार को शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाने का निर्णय लिया है. भागलपुर इकाई के सचिव शुभोजित सेनगुप्ता ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान शहर के घंटाघर और तिलकामांझी चौक पर चलाया जायेगा. मंगलवार को बिहार स्टेट सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव यूनियन ऑफिस से लेकर स्टेशन चौक तक जुलूस निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि वे लोग 25 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर जा रहे हैं. मुख्य मांगों में दवाओं की कीमत कम करने, उत्पाद शुल्क एमआरपी पर नहीं, बल्कि मैन्यूफैक्चरिंग कास्ट पर, दवा उद्योग में कालाबाजारी पर रोक, सेल्स प्रमोशन इम्पलाइ को न्यूनतम 15 हजार रुपये वेतन, सेल्स प्रमोशन शब्द को श्रमिक की श्रेणी में लाने और आठ घंटे काम आदि प्रमुख है. भागलपुर में 400 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं, जो करीब 300 दवा कंपनियों के लिए काम करते हैं.