वक्रिमशिला सेतु के समानांतर तुरंत बने पुल : कहकशां परवीन

विक्रमशिला सेतु के समानांतर तुरंत बने पुल : कहकशां परवीन प्रभात पहल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए प्रयास करना जरूरी है, सांसद में उठायेंगे समानांतर पुल बनने का मुद्दा संवाददाता, भागलपुर राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन का कहना है कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक नये पुल के निर्माण के लिए तुरंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 8:04 PM

विक्रमशिला सेतु के समानांतर तुरंत बने पुल : कहकशां परवीन प्रभात पहल आरोप-प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा, इसके लिए प्रयास करना जरूरी है, सांसद में उठायेंगे समानांतर पुल बनने का मुद्दा संवाददाता, भागलपुर राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन का कहना है कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर एक नये पुल के निर्माण के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है. किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से काम नहीं चलेगा. जाम से शहर को निजात दिलाने के लिए प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि समानांतर पुल निर्माण के मुद्दे को संसद में उठायेंगे. विक्रमशिला सेतु की जर्जर स्थिति तथा उस पर लग रहे जाम के कारण न केवल आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि प्रशासन को भी दिक्कतें आ रही है. विक्रमशिला पुल की जितनी चौड़ाई होनी चाहिए, उतनी चौड़ाई बनी नहीं. पब्लिक और प्रशासन दोनों परेशान है. जबतक समानांतर पुल बनेगा नहीं, तबतक जाम की परेशानी बनी रहेगी. अगर किसी की गाड़ी पंक्चर हो जाती है, तो जबतक चक्का बदलेगा नहीं, तबतक आवागमन अस्त-व्यस्त रहेगा. लोग परेशान हो रहे हैं. अखबारों में भी छप रहा है. यह सब देखते हुए संसद में मुद्दे को उठायेंगे, ताकि विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण हो सके. अगर कोई यह सोच कर प्रयास नहीं कर रहा है कि निर्माण में पेच है, तो सोच सकारात्मक होनी चाहिए. जब विक्रमशिला सेतु नहीं बना था, तो लोग पानी के जहाज से आना-जाना करते थे. उन्होंने कभी यह नहीं सोचा होगा कि भागलपुर में भी गंगा नदी पर कोई पुल बनेगा. सकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि पुल बना. अब इसके समानांतर एक और पुल की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version