हड़ताल से एक से 36 वार्ड कूड़ा से बजबजाया
हड़ताल से एक से 36 वार्ड कूड़ा से बजबजाया- आज वार्ता होने की संभावना- फोटो सुरेंद्र -विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुर अपनी मांगों को लेकर शनिवार से दैनिक सफाइकर्मियों की हड़ताल को लेकर वार्ड एक से 36 में कूड़ों का अंबार लग गया. रविवार को इन वार्डों के गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों पर कूड़ा बजबजा रहा था. इससे […]
हड़ताल से एक से 36 वार्ड कूड़ा से बजबजाया- आज वार्ता होने की संभावना- फोटो सुरेंद्र -विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुर अपनी मांगों को लेकर शनिवार से दैनिक सफाइकर्मियों की हड़ताल को लेकर वार्ड एक से 36 में कूड़ों का अंबार लग गया. रविवार को इन वार्डों के गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों पर कूड़ा बजबजा रहा था. इससे इन मोहल्लों में रहनेवाले लोगों के साथ-साथ उस होकर गुजरनेवाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कूड़े के कारण मच्छर का प्रकोप तो बढ ही है, कूड़े से उठती दुर्गंध से कारण उधर से गुजरना मुश्किल हो रहा है. इधर हड़ताल कर रहे लगभग चार सौ पुरुष और महिला सफाई कर्मी सभी वार्ड में नजर रखे हुए थे कि कि कहीं निगम की ओर से कूड़ा का उठाव तो नहीं हो रहा है. वहीं रविवार को सफाई कर्मियों से वार्ता के लिए नगर निगम और सफाई एजेंसी के द्वारा कोशिश भी कह गयी, लेकिन कोशिश सफल नहीं हो सकी. अांबेडकर सफाई के सचिव गणपत हरि ने बताया कि वार्ता के लिए सफाई एजेंसी द्वारा कोशिश की गयी थी. सोमवार को वार्ता होने की संभावना है. सचिव ने बताया कि वार्ता सभी दैनिक सफाई कर्मियों के सामने किया जाये. वहीं गंदगी से कई वार्ड के लोग नाक पर रूमाल रख के गली-मोहल्ला से जा रहे हैं. हर चौराहे पर कूड़ा की बदबू फैली थी. स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह ने बताया कि दैनिक सफाई कर्मियों से एक राउंड की वार्ता हो रही है. सोमवार को मामले पर निष्कर्ष निकल आयेगा.