10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष का सजने लगा बाजार

नववर्ष का सजने लगा बाजार-दुकानों में उतारे जा रहे हैं चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल – दिल सेप के चॉकलेट, स्टोन कपल व फैंसी फूलों से सजी गिफ्ट की दुकानें -प्यारा-प्यारा संदेश लिखा ग्रिटिंग्स का बाजार में बहारसंवाददाता, भागलपुर नववर्ष को लेकर बाजार में गिफ्ट व सजावटी सामान की दुकानें सजने लगी हैं. सजावटी […]

नववर्ष का सजने लगा बाजार-दुकानों में उतारे जा रहे हैं चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल – दिल सेप के चॉकलेट, स्टोन कपल व फैंसी फूलों से सजी गिफ्ट की दुकानें -प्यारा-प्यारा संदेश लिखा ग्रिटिंग्स का बाजार में बहारसंवाददाता, भागलपुर नववर्ष को लेकर बाजार में गिफ्ट व सजावटी सामान की दुकानें सजने लगी हैं. सजावटी सामान की दुकानों में चाइनिज बैलून, लाइटिंग वेल, कलर केंडल एवं गिफ्ट की दुकानों में दिल सेप के चॉकलेट, स्टोन कपल, फैंसी फूल, मनमोहक सिनरी आदि दिखने लगी है. विभिन्न आकृति में ग्रिटिंग्स लोगों को खूब लुभा रहा है. गिफ्ट दुकानदार गोल्डन कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में दिल सेप, कपल सेप, फ्लावर सेप, सिंगल रोज व सिनरी वाली ग्रिटिंग्स आयी है, जो युवाओं को पसंद भी आ रहा है. ग्रिटिंग्स 10 से लेकर 500 रुपये तक में उपलब्ध है. दिल सेप के चॉकलेट 50 से लेकर 300 रुपये तक में उपलब्ध है. युवाओं को खासकर स्टोन कपल भा रहा है, जो 300 से 1000 रुपये तक में उपलब्ध है. सजावटी सामान के दुकानदार विजय मंगल शर्मा ने बताया कि लाइटिंग वेल क्रिसमस में युवाओं ने खूब खरीदे हैं, नववर्ष पर भी इसकी अधिक बिक्री की संभावना है, जो 400 रुपये तक में उपलब्ध है. हैप्पी न्यू ईयर का बैनर 25 से 100 रुपये तक में, चाइनिज बैलून 200 से 600 रुपये सैकड़ा, कलर केंडल 30 से 100 पैकेट में उपलब्ध है. डिजिटल निगल गया कैलेंडर व डायरी का कारोबारसूजागंज बाजार के डायरी व कैलेंडर कारोबारी विजय कुमार बताते हैं कि जैसे-जैसे तकनीकी विकास हो रहा है, वैसे-वैसे पारंपरिक चीजें बाजार से हटती जा रही है. डिजिटल युग आने से लोग कैलेंडर का इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर आदि चीजों से कर लेते हैं. इससे 50 फीसदी तक कैलेंडर का कारोबार घट गया. उन्होंने बताया कि डायरी का प्रचलन अब भी है. 25 फीसदी कारोबार जरूर घटा है. पहले ऑफिस या शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को डायरी देने का प्रचलन था. फैंसी युग में इसकी जगह दूसरा गिफ्ट देने का प्रचलन बढ़ गया है. 1500 तक में एक डायरी है उपलब्ध विजय कुमार बताते हैं कि बाजार में सबसे अधिक दाम की डायरी इंडिया टूडे ग्रुप की 1500 रुपये की है. इसमें पर्स, मोबाइल रखने का, कालकुलेटर, प्लानर, इंडेक्स, टेलीफोन आदि सुविधा दी गयी है. सबसे कम दाम की डायरी 20 से 25 रुपये में उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें