लिकेज पाइप को ठीक करने में लगा पैन इंडिया
लिकेज पाइप को ठीक करने में लगा पैन इंडिया- फोटो हैसंवाददाता, भागलपुर कचहरी चौक के पास वाटर सप्लाई के लिकेज पाइप को रविवार को पैन इंडिया कंपनी के इंजीनियर और कर्मियों ने ठीक करने का प्रयास किया. पहले ड्रिल मशीन से सड़क के लेयर को काट कर हटाया गया उसके बाद पाइप के लिकेज को […]
लिकेज पाइप को ठीक करने में लगा पैन इंडिया- फोटो हैसंवाददाता, भागलपुर कचहरी चौक के पास वाटर सप्लाई के लिकेज पाइप को रविवार को पैन इंडिया कंपनी के इंजीनियर और कर्मियों ने ठीक करने का प्रयास किया. पहले ड्रिल मशीन से सड़क के लेयर को काट कर हटाया गया उसके बाद पाइप के लिकेज को ठीक करने का प्रयास किया गया. हालांकि लिकेज पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया. एजेंसी की हेड पीआरओ रानी चौबे लिकेज पाइप के जगह को देखने गयी. रात आठ बजे तक पाइप को ठीक करने की कोशिश की गयी, लेकिन नौ बजे ट्रकों के आने को लेकर गड्ढे को भर दिया गया. अब रविवार को फिर इस लिकेज को ठीक किया जायेगा. रानी चौबे ने बताया कि पाइप काफी पुराना होने और सड़क का लेयर अधिक होने के कारण सड़क को काटने में काफी परेशानी हुई. नौ बजे ट्रक का आना शुरू हो जाने को लेकर काम जहां तक हुआ उसे किया गया फिर गड्ढेे को बंद कर दिया गया. अब अगले रविवार को इसे ठीक किया जायेगा. उन्होंने बताया कि लिकेज ठीक होने के बाद सड़क को ठीक कर लिया जायेगा.