मेगा परीक्षा में 200 छात्रों ने बाजी मारी
मेगा परीक्षा में 200 छात्रों ने बाजी मारी- आशीर्वाद नि:शुल्क शिक्षण संस्थान में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की करायी जाती है तैयारी – परीक्षा में एक से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मोमेंटों देकर किया सम्मानित फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुर आशीर्वाद नि:शुल्क शिक्षण संस्थान की ओर से रविवार को नवयुग विद्यालय में […]
मेगा परीक्षा में 200 छात्रों ने बाजी मारी- आशीर्वाद नि:शुल्क शिक्षण संस्थान में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की करायी जाती है तैयारी – परीक्षा में एक से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मोमेंटों देकर किया सम्मानित फोटो सुरेंद्र : संवाददाता, भागलपुर आशीर्वाद नि:शुल्क शिक्षण संस्थान की ओर से रविवार को नवयुग विद्यालय में मेगा प्रवेश परीक्षा हुई. परीक्षा में लगभग 2260 छात्रों ने भाग लिया. 200 छात्रों ने बाजी मारी, जबकि 50 छात्रों को रिजर्व में रखा गया है. एक से 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया. सफल छात्रों को संस्थान की ओर से एसएससी, रेलवे व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करायी जाती है. संस्थान के निदेशक गोपाल कृष्ण झा ने बताया कि वर्ष 2000 में संस्था की शुरुआत की गयी थी. छात्रों को नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. सदर अस्पताल के एक कमरा में कक्षा संचालित होती है. वर्तमान में तैयारी करने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालात यह है कि जगह की कमी के कारण छात्रों को रिजर्व में रखना पड़ता है. अबतक संस्था से दर्जनों छात्र प्रतियोगी परीक्षा में सफल होकर नौकरी कर रहे हैं. मौके पर डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, पूर्व कुलपति डॉ एनके वर्मा, पूर्व विधायक कुमार शैलेंद्र, विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, राजीवकांत मिश्रा, अजीत सिंह, शशि शेखर झा, राणा प्रताप सिंह, अनिल सिंह, राजीव सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार, नंदन कुमार, सुरभि, रमण, अमर, नैमिश, हसन, रोशन सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.