आदमपुर चौक पर सड़क पर बहा कूड़ा,लोगों को हुई परेशानी
आदमपुर चौक पर सड़क पर बहा कूड़ा,लोगों को हुई परेशानीसंवाददाताभागलपुर : दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर नाला की सफाई नहीं हुई. आदमपुर चौक पर नाला की सफाई नहीं होने से रविवार से नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों इस होकर गुजरनेवाले पैदल राहगीरों के साथ-साथ आसपास के […]
आदमपुर चौक पर सड़क पर बहा कूड़ा,लोगों को हुई परेशानीसंवाददाताभागलपुर : दैनिक सफाई कर्मियों की हड़ताल को लेकर नाला की सफाई नहीं हुई. आदमपुर चौक पर नाला की सफाई नहीं होने से रविवार से नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. इस कारण लोगों इस होकर गुजरनेवाले पैदल राहगीरों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिन भर गंदा पानी पार करना लोगों की मजबूरी बनी रही. सड़क किनारे स्थित दुकानों के दुकानदारों ने बताया कि यह स्थिति आये दिन बनी रहती है. सड़क किनारे गंदा पानी बहने से लोग इस होकर गुजरने से परहेज करते हैं और इससे उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है.