श्रेष्ठजनों के सहयोग से कार्य कर रही वद्यिा भारती

श्रेष्ठजनों के सहयोग से कार्य कर रही विद्या भारती -भागलपुर-बांका जिले के सभी विद्या एवं शिशु मंदिरों के प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठकसंवाददाता, भागलपुरविद्या भारती से जुड़े अमर नाथ प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती विश्व की गैर सरकारी शिक्षा की सबसे बड़ी स्वावलंबी संस्था है. यह समाज के श्रेष्ठजनों के रचनात्मक सहयोग से अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 9:25 PM

श्रेष्ठजनों के सहयोग से कार्य कर रही विद्या भारती -भागलपुर-बांका जिले के सभी विद्या एवं शिशु मंदिरों के प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठकसंवाददाता, भागलपुरविद्या भारती से जुड़े अमर नाथ प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती विश्व की गैर सरकारी शिक्षा की सबसे बड़ी स्वावलंबी संस्था है. यह समाज के श्रेष्ठजनों के रचनात्मक सहयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रही है. श्री प्रसाद भारती शिक्षा समिति पटना के तत्वावधान में विभाग स्तरीय भागलपुर व बांका जिले के 48 सरस्वती विद्या मंदिर, शिशु मंदिर के प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. अमरनाथ प्रसाद, प्रकाश चंद्र जायसवाल, लक्ष्मी नारायण डोकानियां, विभाग संयोजक मनोज कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य नरेश कुमार खेतान, डॉ मधुसूदन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर मुस्कान प्रियदर्शिनी, वैशाली, मनाली, अंजलि, श्रेया, तेजल, शिवानी ने गणेश वंदना, एकल गीत एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया. बैठक की प्रस्तावना प्रकाश चंद जायसवाल ने की. बैठक का संचालन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रविशंकर पांडेय, आचार्य जैनेंद्र, जटाशंकर, विजय शंकर, अजय, अमरेंद्र, अभिनंदन, संजीव, संजीत, रंजन, भीष्म मोहन, उमाशंकर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version